X Academy Review – Altt

X Academy Altt

Random Jawani के बाद Altt ने इस हफ्ते अपने पिटारे से फिर एक नई तीन एपिसोड की सीरीज रिलीज़ की है जिसका नाम X Academy है। इस एकेडमी में प्यार, धोखा और नफरत की क्लास चलती है। इसके सभी एपिसोड अपने साथ नए किरदार और दिलचस्प कहानी के साथ पेश होते हैं। इन कहानियों की पहचानी सी लय और इसकी कास्ट आपको इसे अंत तक देखने के लिए रोके रहते हैं। ये सीरीज आपको इस अजीब एकेडमी का छात्र बनाने को आतुर लगती है, ये प्यार और बदले के तरीकों को आपके सामने उजागर करती है। आपको आगे इस पोस्ट में X Academy Episodes की कहानी और X Academy Cast के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

x-academy-altt-series-cast

 

X Academy Episodes

Ep 1 – SASURAL GENDA PHOOL

ससुराल गेंदा फूल नाम का ये एपिसोड एक ऐसे Secret Affair की कहानी है, जो साइंस नोट्स से शुरू होती है और एक ऐसे फैमिली साइंस तक जाती है। जिसके चक्कर में एक बाप अपने बेटे के उम्र की लड़की के चक्कर में अपने पूरे परिवार को तबाह कर देने का बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आता।

altt-x-academy-ep1-sasural-genda-phool

Bhanu – Dev Dehman
Isha – Nikkita Ghag
Vikas Sajjan Kumar
Jaya – Khushalli Das
Kusum – Annie

 

Ep 2 – SAALI TERE PYAAR MEIN

साली तेरे प्यार में नाम के इस एपिसोड में धोखा, Blackmail की कहानी है। जिसमें एक बहन की अपनी बहन से बेइंतेहां नफरत के चक्कर में उसके सभी प्लान फेल हो जाते हैं और अंत में बंद दरवाजे के भीतर एक खूनी खेल होता है।

altt-x-academy-ep2-saali-tere-pyaar-mein

 

Aryan – Ali Shaikh
Kaaya – Komal Ruthala
Naina – Ishika Biswas
Meet – Bharat Bhatia

 

Ep 3 – ZHAKHMI LOVER

ज़ख़्मी लवर एक मुस्लिम परिवार के भीतर Love, Lust, Betrayal and Death की कहानी है। इस परिवार के अंदरूनी मसले जब पूरे समाज के सामने आने को होते हैं तब कैसे एक तीर से कई निशाने लगाए जाते हैं यही इस एपिसोड का निष्कर्ष है लेकिन ये निशाने उलटे ही पड़ जाते हैं।

X Academy Cast – पूजा पोद्दार, शादाब पापारी, वेरोनिका मित्रा, अनमोल जैना, अजय धमसु

altt-x-academy-ep3-zakhmi-lover

 

X Academy Altt Series

X Academy अल्ट्बालाजी/Altt की नई पेशकश है जो अपने तीन एपिसोड के साथ आपका पूरे डेढ़ घंटे तक भरपूर मनोरंजन करेगी। इसका पहला और दूसरा एपिसोड आकर्षक लगता है लेकिन तीसरे एपिसोड में पूजा पोद्दार को देखकर मन भर जाता है। इस सीरीज को देखने के बाद आपको इस स्पेशल एकेडमी में जाने की इच्छा जरूर होगी जहाँ ये सब काण्ड के बीच इतने आसानी से खून-खराबा सिखाया जा रहा है। लग रहा है Altt वालों के साथ Sky247 वालों का खेल अच्छा चल रहा है, जिससे आपको हर हफ्ते ऐसे नए सीरीज देखने को मिल जा रहा है। इससे पहले Random JawaniTalab और Bekaaboo3 जैसे सीरीज भी इस प्लेटफार्म पर देखने को मिल चुके हैं। ऐसे और बहुत सारे सीरीज देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम के इस चैनल से फ्री में जुड़ सकते हैं।

 

 
 
 
ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे इन चैनल से…
 
reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

1 thought on “X Academy Review – Altt”

Leave a Comment