Webseries Review – The Freelancer – Hotstar


निर्माता – नीरज पांडे
निर्देशक – भाव धूलिया
कलाकार – मोहित रैना, अनुपम खेर, कश्मीरा परदेशी, सुशांत सिंह, शांति सिंह, आयशा राजा मिश्रा, मंजरी फडनीस, नवनीत मलिक…
hotstar-the-freelancer-hindi-review
द फ्रीलांसर‘ सीरीज शिरीष थरोट की किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है, जिसमें फ्रीलान्स यानी स्वतंत्र सिपाही बने हैं अविनाश कामथ (मोहित रैना) जो प्यार के चक्कर में आईएसआईएस ISIS के चंगुल में फंसी एक नवविवाहित लड़की आलिया (कश्मीरा परदेशी) को युद्धग्रस्त सीरिया से बचा लाने का चुनौतीपूर्ण काम अपनी दोस्ती का वादा निभाने के लिए लिया है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ‘द फ्रीलांसर‘ की कहानी शुरु होती है एक टीम को मिले मोसाद द्वारा टास्क से जिसमें उन्हे एक हाई सिक्‍योरिटी एरिया (एयरपोर्ट) में जाकर एक गुनहगार शख्स को मारना है। ऑनग्राउंड टीम का चीफ ‘फ्रीलांसर’ (मोहित रैना) है, वहीं उनके हेड हैं डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) जो प्लान बनाते हैं। ये टीम जाती है और शांति से अपना काम करके निकल जाती है, मरने वाला कहता भी है- ‘कि फ्रीलांसर सच में है’! यही इस सीरीज का इन्ट्रो सीन है। नाम से ही समझ आ रहा है कि ये एक टीम है, जो पैसों के लिए ऐसे काम करता है, जो देश दुनिया की बाकी सरकारें और उनकी एजेंसीयां नहीं कर सकती हैं। अविनाश के मुंबई पुलिस के इतिहास से लेकर फ्रीलांसर बनने तक की कहानी बताई गयी है। 8 साल बाद वो अपने दोस्त की मौत पर उसके परिवार से मिलता है तब उसे इनायत की बेटी आलिया (कश्मीरी परदेसी) के गायब होने के घटनाक्रम की जानकारी मिलती है, जिसे बचाने के लिए वो सारे प्रयत्न करता है और इस्लामिक स्टेट्स के सीरिया भी जाने का प्लानिंग करता है। क्या वह आलिया को बचा पायेगा ये जानने के लिए आपको ‘द फ्रीलांसर’ देखनी होगी, लिंक नीचे दिया गया है। 
hotstar-freelancer-cast
द फ्रीलांसर‘ में मोहित रैना लीड रोल में हैं, जो अपने महादेव का क्रोध यहाँ भी ला दिए हैं, फिटनेस और बॉडी लैंग्वेज भी उनपर सटीक है। वे अभिनेता शानदार हैं पर इसमें सीरियस कुछ ज्यादा ही हैं। दूसरी मुख्य किरदार आलिया का है जिसमें कश्मीरा परदेशी ने काफी अच्छा काम किया है, किरदार के मुताबिक उनके चेहेर पर जरूरत के मुताबिक मासूमियत, चुलबुलाहट, गंभीरता और परेशानी का हावभाव उचित समय पर देखने को मिलता है। सीरीज में अनुपम खेर भी प्रमुख किरदार में हैं, लेकिन उनका स्क्रीनटाइम कम है पर उतने समय में ही वे अपने गेटउप से लुभा रहे हैं। इसी तरह सुशांत सिंह का रोल भी कम ही है, लेकिन वो उसके साथ हमेशा की तरह इंसाफ करते दिखे हैं। वहीं आयशा बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं और काम भी अच्छा करती दिखी है। इनके अलावा बाकी किरदारों का भी काम ठीक रहा है। बात निर्देशन की करें तो भाव धूलिया अपने पुराने काम से अच्छा प्रोग्रेस कर रहे हैं।
hotstar-the-freelancer-mohit-anupam
द फ्रीलांसर‘ शुरु से ही दर्शकों को जोड़ते चलती है। इस सीरीज की लिखावट इसकी खासियत है, जिसे काफी सलीके से लिखा गया है। सीरीज में एक ओर जहां ढंग चीजों को समझाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ चीजों को तेजी से बढ़ाया गया है, जो रोमांचित करता है। जैसे- इस्लामिक स्टेट, अलकायदा, आईएसआईएस आदि को काफी आसान भाषा में समझाया गया है और ये भी बताया गया है कि कैसे पढ़े-लिखे लोगों का भी ब्रेन वॉश किया जा रहा है। यहॉँ आपक केरला स्टोरी की याद आ सकती है पर यह सीरीज उसी मुद्दे को सलीके से बिना किसी को ठेस पहुँचाये उठाती है। इसका कैमरा वर्क से लेकर एडिटिंग सब बढ़िया है, देश-विदेश के सीन आपको आकर्षित भी करते हैं।
hotstar-the-freelancer-cast
कुल मिलाकर ये वेब सीरीज एक बढ़िया श्रिलर है, जिसे देशी एक्सट्रैक्शन मानकर घर बैठे एन्जॉय किया जा सकता है। स्पेशल ऑप्स के बाद एक बार फिर नीरज पांडे का टच इसमें देखने को मिलता है, जो बतौर दर्शक मजा देता है। वैसे ये भी बता दें कि इसके अभी सिर्फ 4 एपिसोड्स रिलीज हुए हैं, जबकि बाकी के एपिसोड्स जल्दी रिलीज़ होंगे पर उम्म्मीद है ये जल्दी हॉटस्टार के ही ‘द नाइट मैनेजर‘ जैसा न हो जाए।
 यहाँ क्लिक कर देखें…


ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

Leave a Comment