Big Movies in October
सितंबर लास्ट से लेकर अक्टूबर महीने में आने वाली बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्मों के बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं। वैसे तो सलार, स्कन्दा जैसी कई बड़ी फिल्में सितंबर से पोस्टपोन हो चुकी है, अब वह कब आने वाली है इसी पोस्ट में पता चलेगा। आगे आने वाले वीकेंड और दशहरा की छुट्टियों में आप क्या देख सकते हैं ये सब भी बताया गया है।
Chandramukhi 2 – 2005 में आयी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल चंद्रमुखी 2 में जिसमें राघव लॉरेंस और कंगना रनौत दिखाई देंगी। पी वासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। पहले ये 19 सितंबर को आने वाली थी लेकिन अब ये 28 सितंबर को हिंदी में भी रिलीज़ होगी।
Fukrey 3 – फुकरे का इंतजार लम्बे समय से किया जा रहा था, फुकरे जो कि 2013 में आई थी वही फुकरे रिटर्न 2017 में आई थी और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी फुकरापंती करते दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर भी काफी मजेदार लगा था, यह कॉमेडी फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
Skanada – The Attacker – ये एक एक्शन मसाला फिल्म है, जिसको बोयापति श्रीनू ने निर्देशित किया है। इसमें राम पोथिनेनी, श्री लीला, साईं मांजरेकर के साथ कुछ और नामी एक्टर दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर एक्शन से भरपूर है, ये पहले 15 सितंबर को आने वाली थी लेकिन अब ये 28 सितंबर को सभी भाषाओं में रिलीज होगी।
The Vaccine War – द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट फिल्म देने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस अगली फिल्म में कोरोना वैक्सीन को तैयार करने की रणनीति दिखाई जाएगी। इसके कास्ट में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, सप्तमी गोंडा नाम होने वाले हैं। यह फिल्म भी 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
Dono – दोनों एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जिसमें सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पेलोमा मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। यह लव स्टोरी फिल्म 5 अक्टूबर को थियेटरों में रिलीज होगी।
Khufiya – खुफिया विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में स्पाई-थ्रिलर है, जिसमें तब्बू, अली फजल और वामिका गाबी दिखाई देंगी। यह फिल्म अमर भूषण की किताब ‘एस्केप तो नोवेयर’ पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को स्ट्रीम करेगी।
Mission Raniganj – मिशन रानीगंज सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म है जिसे रुस्तम के डायरेक्टर टिनो सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन जैसे कास्ट दिखाई देंगे। इसमें हमको कोयले खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी बचाते हुए अक्षय कुमार दिखेंगे। वे माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी पत्नी का किरदार परिणीति चोपड़ा कर रही हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी।
Thank you for coming – थैंक यू फॉर कमिंग कॉमेडी फिल्म है जिसमें भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, सिवाना बेदी मुख्य किरादर में दिखाई देंगी। इसमें अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर देखकर आप इसके बारे में ज्यादा जान। ये फिल्म भी 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी।
Leo – जवान के बाद लियो इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार करने लायक फिल्म है। ये एक मल्टी-स्टार्रर एक्शन फिल्म है जिसको विक्रम के डायरेक्टर लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है। इसमें मुख्य भूमिका में थलापति विजय, तृषा, संजय दत्त और अर्जुन सरजा दिखाई देंगे। 19 अक्टूबर को आने वाली इस फिल्म में आपको भयंकर खून खराबा देखने को मिलेगा। सभी को लगता है कि यह फिल्म हजार करोड़ का बिजनेस करेगी।
Tejas – तेजस एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसको सर्विस निवारण ने डायरेक्ट किया है, RSVP के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अरुण मिश्रा दिखाई देंगे। इसमें कंगना एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी और यह इसी किरदार की बहादुरी की कहानी होने वाली है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी।
Yaariyan 2 – 2014 यारियां फिल्म की सीक्वल ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इसको राधिका राव और विनय सप्रू ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इसमें दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, अनुस्वारा राजन, मिजान जाफरी, वरीना हुसैन, प्रिया प्रकाश वारियर, परेल वी पूरी दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म भी 20 अक्टूबर को थिएटर में आने वाली है।
Tiger Nageswara Rao – टाइगर नागेश्वर राव को रवि तेजा के सिनेमा करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इस एक्शन फिल्म में रवि तेजा, नूपुर सेनन, गायत्री भरद्वाज, अनुपम खेर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस बार का टीज़र देखने में खतरनाक लग रहे हैं, यह 1970 में भारत के सबसे बड़े चोर/डकैत की कहानी होने वाली है। वामसी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सभी भाषाओं में 20 अक्टूबर को आने वाली है।
Ganapath – गनपत पार्ट वन साइंस-फिक्शन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी दिखाई देने वाले हैं। हमेशा की तरह इसमें भी टाइगर श्रॉफ दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे, ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है। ये फिल्म भी 20 अक्टूबर को दशहरे के खास मौके पर थिएटर में रिलीज़ होगी।
12th Fail – UPSC के एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट की कहानी है। इसे विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट किया है और इसमें विक्रांत मेस्सी के साथ कई सारे एक्टर आपको देखने को मिलेंगे। दृष्टि IAS और विकास दिव्यकीर्ति के सानिध्य में बनी यह फिल्म सभी भाषाओं में 27 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।