The Bucket List
बकेट लिस्ट यानी वो लिस्ट जिसे हम किसी खास उम्र के पड़ाव तक पहुंचने से पहले उस अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं। आखिर कोई भी क्यों जिंदगी भर एक ही उबाऊ करियर/चीज से चिपका रहे, इसीलिए जिंदगी में नयापन के लिए हमेशा कुछ नया अनुभव लेना जरूरी है। जिसके लिए एक लंबी सूची के साथ आपको खुद के लिए भी एक Bucket List बनाने की जरूरत है!
Ullu The Bucket List Story
रानी (भारती झा) जो एक युवा और साहसी लड़की है, उसकी शादी सुधीर से होती है। जो एक साधारण और पारंपरिक दिनचर्या से भरा जीवन जीता है। शादी के दिन से ही वो रानी के रोज नए-नए ख्वाहिशों को पूरा करता जाता है। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा होता है कि उन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लग जाती हैं। सुधीर से इस दूरी के चलते रानी अब अपने देवर शरद और उसकी प्रेमिका मधु की मदद से अपनी बकेट लिस्ट को पूरा करने के काम में लग जाती है। रानी के इस बकेट लिस्ट के कारनामे को आप उल्लू एप पर देख सकते हैं।
Ullu The Bucket List Cast
इस सीरीज में भारती झा (रानी), आयुषी जायसवाल (मधु), संतोष कुमार (सुधीर), दानिश कपाई (शरद), प्रशांत कुमार सिंह (वीरेन) ने अपना दमदार किरदार निभाया है। भारती ही इस सीरीज की लीड एक्ट्रेस हैं और उन्हीं पर ये पूरी सीरीज केंद्रित है। उनकी महिला सहयोगी के रूप में इसमें आयुषी का अलग ही अवतार देखने को मिला है। पुरुष किरदारों में भी नए चेहरे देखने को मिले हैं, जिनका प्रदर्शन भी अच्छा है।
Ullu Bucket List Part 2
अभी तक जो रिव्यु आपने पढ़ा है वो इस सीरीज के पहले भाग का है, जिसमें 5 एपिसोड हैं और उनकी कुल लम्बाई 2 घंटा की है। इस भाग की बकेट लिस्ट की ऐसी फैंटसी अगले भाग में भी जारी रहने वाली है। जिसमें रानी अपने देवर शरद के साथ घर छोड़कर दूसरे जगह रहने चली जाएगी और वहीं अपनी लिस्ट को पूरा करती दिखेगी। जबकि शरद के प्रेमिका की एंट्री उनके घर में होगी जहाँ सुधीर उसका पूरा ख्याल रखेगा।
1 thought on “The Bucket List Ullu Original Series Review”