SS Rajamouli’s RRR to clash with Sanjay Leela Bhansali’s Gangubai Kathiawadi


भारतीय सिनेमा के दो धुरंधर निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बीच ऐलान-ए-जंग हो चुका है। दोनों ही दिग्गज फिल्म निर्देशकों ने अपनी-अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बाहुबली फेम साउथ फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए बताया है कि उनकी ये मल्टी स्टारर फिल्म 7 जनवरी 2022 को थियेटर्स पहुंचेगी। जबकि इससे पहले ही पद्मावत फेम बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली ने मेगा ऐलान किया था कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 6 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है।
ss-rajamouli-rrr-to-clash-with-bhansali-gangubai-kathiawadi-alia-bhatt-vs-alia-bhatt
ऐसे में अब सीधे-सीधे इन दोनों फिल्म निर्देशकों की मेगा बजट फिल्म के बीच भिड़ंत होनी तय हो गई है। आलिया भट्ट की फीमेल सेंट्रिक फिल्म गंगूबाई काठियावड़ी 6 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही आलिया भट्ट और अजय देवगन की दोनों ही फिल्मों के बीच क्लैश होना तय हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही फिल्मों को पैन स्टूडियो के जयंतीलाल गाडा (Jayantilal Gada) को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Bringing to you a part of my heart & soul, #GangubaiKathiawadi releasing in cinemas near you on 6th January, 2022 🤍🌕#SanjayLeelaBhansali @ajaydevgn @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc pic.twitter.com/1ICNnR0WE8

— Alia Bhatt (@aliaa08) September 30, 2021

दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले भी अजय देवगन की फिल्म आरआरआर उनकी दूसरी फिल्म के साथ भिड़ने वाली थी। बीती दफा उनकी फिल्म मैदान के साथ आरआरआर का क्लैश होना तय था। अब एक बार फिर अजय देवगन की दो फिल्में भिड़ंत के लिए तैयार खड़ी हैं। इस बीच मेकर्स ने ऐसा फैसला क्यों किया है। इस पर हर कोई हैरान है।

THE BIGGEST CLASH…
#SSRajamouli versus #SanjayLeelaBhansali
#RRRMovie [7 Jan 2022] versus #GangubaiKathiawadi [6 Jan 2022]
Incidentally, #AliaBhatt and #AjayDevgn feature in both films… Also, #JayantilalGada is associated with the two keenly-awaited biggies. pic.twitter.com/772xwuvNWr

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2021

RRR के निर्माताओं ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने एसएस राजामौली की फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं। निर्माताओं ने घोषणा की कि नाटकीय रिलीज के बाद, फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ संस्करण ZEE5 पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि RRR के हिंदी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश संस्करण नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे।

Experience India’s Biggest Action Drama, #RRRMovie in theatres worldwide on 7th Jan 2022. 🤟🏻#RRROnJan7th 💥💥

An @ssrajamouli Film. @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @aliaa08 @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies @PenMovies @jayantilalgada @LycaProductions pic.twitter.com/wKtnfeCJN7

— RRR Movie (@RRRMovie) October 2, 2021

मुख्य भूमिका में जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत, आरआरआर दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने क्रमशः ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
बता दें कि यह फिल्म स्टार आलिया भट्ट और अजय देवगन दोनों ही निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के साथ साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे। ये दोनों ही सितारों की पहली साउथ फिल्म बनने वाली है।

Leave a Comment