JIO NEW PLANS LAUNCHED ON INDEPENDENCE DAY
Reliance Jio ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वे साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर स्पेशल नया प्रीपेड प्लान पेस किया और एक साल वाले प्लान में भी बदलाव किया है।
खास अवसर को जिओ की तरफ से 75 नंबर को ध्यान में रखकर प्लान पेस किया
पहले प्लान की कीमत 750 रुपए है और सलीना वाले की 2999 रुपए।
750 RS PLAN
इस प्लान की कीमत 750 रूपये है। इसमे आपको 2 GB हाई स्पीड 4G डाटा प्रतिदिन (अनलिमिटेड 64 KBPS डेली डाटा के बाद ) अनलिमिटेड वोइस कॉल्स , 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता पूरे 90 दिनों की है।
2999 RS PLAN
इस प्लान की कीमत 2999 रूपये है। इसमे आपको 2.5 GB हाई स्पीड 4G डाटा प्रतिदिन (अनलिमिटेड 64 KBPS डेली डाटा के बाद ) अनलिमिटेड वोइस कॉल्स , 100 SMS प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता पूरे 365 दिनों की है।
ADDITIONAL BENEFITS
2999 के प्लान में आपको 75 GB हाई स्पीड 4G एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। 1 साल का डिज्नी+ हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ।
750 रुपए तक का छूट आपको AJIO , Netmeds, Ixigo पर मिलेगा।
जियो के कंप्लीमेंट्री Jio Tv aur JioCinema भी उपलब्ध रहेगा।