PrimeShots ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नया शो आया है जिसका नाम Najayaz (नाजायज़) है। ये सीरीज तीन एपिसोड का है, जिसमें एक वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने वाले नाजायज़ संबंधों के बारे में दिखाया गया है। आगे इस पोस्ट में हम इसकी कहानी, कास्ट, ट्रेलर जैसी अन्य बातों पर गौर करने वाले हैं।
Table of Contents
PrimeShots Najayaj Webseries Story
ये सीरीज एक ऐसे छोटे से परिवार पर केंद्रित है जिसमें केवल बाप, बेटा और उसकी नई नवेली पत्नी रहती है। पति शादी के कुछ दिन बाद ही कमाने के लिए विदेश चला जाता है। अब ससुर-बहु को ही अपना देखरेख करना है। लेकिन पति को बहार भेजने के पीछे उसकी नई दुल्हन का ही प्लान है। उसके जाने के बाद बहु अपने घर अपने पुराने यार को बुलाती है, जिसे उसका ससुर देख लेता है। तब शुरू होता है नाजायज़ रिश्तों का सफर जिसमें कई सस्पेंस आपका इस सीरीज में इंतजार कर रहे हैं।
Najayaz Series Cast PrimeShots
इस सीरीज को देखते वक़्त इसमें कहीं भी इसके किरदारों का जरा भी जिक्र नहीं हुआ है, जिससे उनके नामों का भी पता नहीं चल पता। लेकिन आपकी सुविधा के लिए बता दें की इसमें कुल 4 ही पात्र हैं, जिनमें से 3 पुरुष किरदार हैं- बाप, बेटा और बहु का यार। महिला किरदार का मोर्चा अकेले अलेन्द्र बिल ने उठाया है, जिनके बारे में आगे लिखा गया है।

Najayaz Webseries Actress
Alendra Bill इस नाजायज़ सीरीज की एकलौती महिला किरदार हैं – अलेन्द्र बिल। नाम की तरह देखने से भी ये विदेशी प्रतीत होती हैं। इस सीरीज में सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम इन्हीं को मिला है, जिसमें इन्होने खूब प्रदर्शन किया है। कभी चालबाज़ी से तो कभी अपने मूव्स से ये आपको अपने नए रूप में आकर्षित करती रहेंगी।
Najayaz PrimeShots Series Episodes
इस सीरीज में कुल 3 एपिसोड हैं लेकिन अभी केवल इसका 26 मिनट का पहला एपिसोड ही रिलीज़ किया गया है। जिसमें पति के बाहर जाने के बाद पत्नी द्वारा अपने पुराने यार को घर बुलाने और उसे आते वक़्त ससुर के देखने के दृश्य हैं। आगे के एपिसोड में इस खुलासे के साथ ससुर का भी फायदा उठाने के दृश्य होने वाले हैं। ये सब आप नीचे दिए गए ट्रेलर में भी देख सकते हैं।
Episode | Duration | Release Date |
Episode 1 | 25:59 | 5 February |
Episode 2 | TBC | In February Soon |
Episode 3 | TBC | In February Soon |
PrimeShots Najayaz Webseries Trailer
- Zee5 Crime Beat Web Series Real Story
- 29th February Web Series Kudi Yedamaithe
- ALTT Ishq Katilana Web Series Online
- Hungama Pati Patni Aur Padosan Web Series
- Altt Rangeen Kahaniyan S16 Dil Mange More Web Series
About Najayaj Web series
The new Najayaj Web series is now streaming on PrimeShots OTT App.
Najaayaj Web series release date
Najaayaj’s 1st episode is streaming from 5th Feb, Two more episode soon.
Najaayaz series Actress name
Najaayaz actress name is Alendra Bill.