Nothing मोबाइल कंपनी की तरफ से प्रीमियम फोन Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 की सफलता के बाद अब Nothing Phone 2a जिसका कोडनेम Aerodactyl लाने की तैयारी है, जो मिड-रेंज में अपने दमदार फीचर्स के साथ जल्द ही आने वाली है। आपको बता दें कि अपने transparent design पारदर्शी डिजाइन के कारण कुछ भी काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अपनी इसी खासियत को आगे भी रखने वाली है, Nothing का नया आने वाले Phone 2a के बारे में आपको सारी जानकारी यहां मिलने वाली है।
Table of Contents
Nothing Phone 2a Design
सबसे पहले तो ये कहा जा रहा था कि nothing प्रीमियम सेगमेंट के लिए बनी है और इसके मिड-रेंज में आने की कोई संभावना नहीं है पर लीक जानकारी के मुताबित कंपनी अब कम बजट वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। जिसके लिए Nothing Phone 2a नाम का मिड-रेंज फोन आने वाला है। इस फोन की डिजाइन की बात करें तो ये भी ट्रांसपेरेंट ही होगा और इसमें nothing का ग्लिफ़ लाइट glyph light आने वाला है। इसमें तीन ग्लिफ़ लाइट होंगे जिनके अंदर क्षैतिज रूप से दो रियर कैमरा फोन के सेंटर में होंगे। कैमरा वाले भाग के नीचे एक खास किस्म का पैटर्न होगा जैसे इसके Nothing Phone 1 में था और उसमें नीचे बायें तरफ nothing ब्रांडिंग होगी।
Nothing Phone 2a Specifications
Nothing Phone (2a) Key Specs leaked.
6.7″ FHD+ 120Hz BOE OLED Display
MTK Dimensity 7200
50MP(GN9)+50MP(JN1) Rear Camera
32MP(IMX615) Front Camera
Colors: Black & White
Nothing Phone 2a के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7″ का FHD+ OLED डिस्प्ले होने वाला है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इस फ़ोन में पहली बार nothing की तरफ से मेडिएटेक प्रोसेसर का प्रयोग किया जायेगा, इसमें Mediatek Dimensity 7200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके पीछे के कैमरा में samsung के दो 50MP के सेंसर मिलेंगे जो नार्मल और टेलीफ़ोटो लेंस के रूप में उपयोग होंगे। आगे की तरफ इसमें 32MP सोनी का लेंस मिलता है जो आपकी सेल्फी को अच्छा बनाने की कोशिश करेगा। सेफ्टी के लिए इसमें in-display फिंगरप्रिंट की सुविधा मिलेगी। इस फ़ोन में लगभग 5,000mAh की बैटरी और 45W के चार्जर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। nothing का ये फ़ोन भी अपने ओरिजिनल कलर ब्लैक और वाइट में ही आएगा।
Nothing Phone 2a Wallpapers
Nothing Phone 2a के रिलीज़ से पहले ही इसके ऑफिसियल चैनल से इसके वॉलपेपर भी मिल चुके हैं। इसके कुल 7 वॉलपेपर डाले गए हैं जो Ruxe, Nexul, Azunim White, Orbique, Rubrane Black, Ambra, Virmar पैटर्न वाले कलर में दीखते है।
Nothing Phone 2a official wallpapers. The Nothing Phone 2a will come with seven wallpapers
— Raj Kumar (@technomania0211) December 23, 2023
– Ruxe
– Nexul
– Azunim White
– Orbique#NOTHING #NothingPhone2a #Phone2a
1/2 pic.twitter.com/6RUfJnq6zq
Nothing Phone 2a Availability
ख़बरों के अनुसार nothing का इस फ़ोन की घोषणा MWC 2024 इवेंट के दौरान फरवरी के अंत में की जाएगी और मार्किट में इसे अप्रैल महीने तक जरूर लाया जा सकता है। ये फ़ोन भारत के साथ यूरोप, जापान और ग्लोबल मार्किट में लांच किया जायेगा।
Nothing Phone 2a Price
ग्लोबल मार्किट में इस Nothing Phone 2a की कीमत 400$ होने की उम्मीद है। भारत में इसे mid-range केटेगरी में रखने के लिए 30 हज़ार से नीचे लांच किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a Lauch Date
Nothing 2A might launch during MWC 2024 (February 27).
Nothing Phone 2a Display
6.7″ FHD+ OLED display 120Hz refresh rate
Nothing Phone 2a Processor
MediaTek Dimensity 7200 chipset
Nothing Phone 2a Camera
50MP Samsung GN9+ 50MP JN1 rear camera and 32MP Sony IMX615 front camera
Nothing Phone 2a Price
It is priced $400 in global market.
Nothing Phone 2a Availability
It is available in PacmanIND (India), PacmanJPN (Japan), PacmanEEA (Europe), and Pacman (global)