MY3 Review – Disney+ Hotstar

MY3 Review


MY3 एक रोबोटिक लव स्टोरी है जिसमें साइंस-फिक्शन-कॉमेडी तड़का है, ये दक्षिण कोरियाई सीरीज I’m Not A Robot की आधिकारिक रीमेक है। इस सीरीज़ का निर्देशन डिज़्नी+हॉटस्टार के लिए एम. राजेश ने किया है और यह ट्रेंडलाउड डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले राजा राममूर्ति द्वारा निर्मित किया गया है।
hotstar-my3-review

MY3 Series Plot

MY3 की कहानी एक अमीर अद्योगपति के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुद में एक स्पेशल केस है, जिसे न चाहते हुए भी बाकी दुनिया से दूर रहना पड़ता है। लेकिन एक ह्यूमनॉइड रोबोट MY3 के आने से उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है, लेकिन कुछ सीक्रेट भी हैं जो इस रिश्ते को कुछ और ही बना देते हैं। जिसे जानने के लिए आप यह सीरीज यहां क्लिक करके हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 
hotstar-my3-cast-plot-story

MY3 Series Story

कहानी की शुरुआत ऊटी के एक बिजनेसमैन आदित्य चंद्रशेखर (मुगेन राव) के परिचय से होती है, जो करोड़पति है लेकिन बहुत अकेला है। वैसे तो वह अमीरी का जीवन जीता है लेकिन उसकी चाहत है कि वह अपनी खुशियों को बाँट सके पर उसे ह्यूमन टच से एलर्जी है।
आदित्य को एक महत्वाकांक्षी वैज्ञानिक एलियास (शांतनु) से एक ह्यूमनॉइड रोबोट का डेमो मिलता है, जिसे आठ साल से बना रहा है। वह और उसकी टीम डील फाइनल होने की ख़ुशी मना रहे होते हैं तभी रोबोट में एक अप्रत्याशित घटना के कारण तकनीकी गड़बड़ी आ जाती है जिसके चलते रोबोट में खराबी आ जाती है। जिसे ठीक करने में कम-से-कम तीन महीने लग सकते हैं लेकिन उसे रोबोट अगले दिन ही देना है। इस स्तिथि से निकलने के लिए वह अपनी एक्स यानी पूर्व प्रेमिका मैत्री (हंसिका) से मदद मांगता है, जिसे ध्यान में रखकर वह रोबोट बनाया है। 10 लाख का लोन भरने के चक्कर में वो रोबोट बनने को तैयार हो जाती है। इसके बाद कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, भ्रम से होते हुए इस सीरीज का भावनात्मक अंत होता है।
hotstar-my3-review-cast

MY3 Series Cast

MY3 में किरदारों द्वारा असीमित मज़ा, रहस्य और प्रासंगिक भावनाएं उत्पन्न करने की सफल कोशिश की गयी है। ऊटी का लोकेशन इस सीरीज में प्रकृति का जान डाल दिया हैं। सीरीज के प्रमुख किरदारों में हंसिका मोटवानी, मुगेन राव, शांतनु भाग्यराज और जननी अय्यर मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। मैत्री हो या MY3 रोबोट हंसिका दोनों ही किरदारों में अपने ड्रामा और इमोशन से चार-चाँद लगा रही हैं। सबसे ज्यादा स्क्रीनटाइम के साथ उन्होंने अपने किरदार को रियल टच देकर हमें आनंदित करती हैं। बिजनेसमैन बने बिग बॉस तमिल फेम मुगेन का प्रदर्शन काफी दिलचस्प है और वो अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हैं। साइंटिस्ट बने शांतनु कई भावनाओं को अच्छे से दिखा पाए हैं और अपनी टीम के साथ सभी उचित समय पर हमें हँसाने में अपना योगदान देते हैं। सहायक किरदारों के रूप में जननी, अभिषेक, शक्ति और सुब्बू पंचू अरुणाचलम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
hotstar-my3-cast-plot

MY3 Series Play Online

 एम. राजेश के निर्देशन में कार्तिक मुथुकुमार की सिनेमैटोग्राफी सीरीज के अच्छे पहलुओं में से एक है। आशीष जोसेफ का संपादन भी ठीक है, लेकिन इस कहानी के लिए नौ एपिसोड के लगभग 6 घंटे कुछ ज्यादा लंबे हो गए हैं, इसे 3 घंटे के फिल्म में भी दिखाया जा सकता था। जो लोग इसके कोरियाई ओरिजनल I Am Not A Robot को नहीं देखें हैं उन्हें यह सीरीज बाकियों से अधिक पसंद आ सकती है। कुल मिलाकर MY3 आपका मनोरंजन करने में की कसर नहीं छोड़ती है, इसलिए अगर आप इसे आज़माना चाहते हैं, तो डिज़्नी+ हॉटस्टार पर MY3 को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली भाषा में देख सकते हैं।







ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

Leave a Comment