Movies and Webseries this week in December

बॉक्स ऑफिस पर Animal के आने से मच्छी भगदड़ के बीच ना तो पिछले हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज हुई ना ही इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिलेगी। Joram जोकि मनोज बाजपेई, मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे की बेहद ही अच्छी फिल्म जो पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी, उसे देखने भी बहुत ही कम दर्शक थिएटर तक पहुंचे। इसलिए इस शुक्रवार भी कोई फिल्म एनिमल को टक्कर देने में सक्षम नहीं दिख रही। फिलहाल के लिए इस हफ्ते एक छोटी हिंदी फिल्म ‘कैसी है डोर’ सिनेमा घर में रिलीज होने के लिए तैयार है, इसमें बृजेंद्र कला, सुनीता रजवार और अश्वथ जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। अगर आप Animal के बाद अगर किसी और बड़ी फिल्म को थिएटर्स में देखने के इच्छुक है तो आपको एक हफ्ते और इंतजार करना होगा जब शाहरुख खान की Dunki और प्रभास की Salaar थिएटर में भारी भीड़ बटोरेंगे।

Upcoming movies this week

हॉलीवुड की तरफ से इस हफ्ते दो फिल्म थिएटर में रिलीज होंगे जिनमें से साइलेंट नाइट Silent Knight और प्रिंसिपल Principal प्रमुख नाम है।
साउथ सिनेमा की बात करें तो उधर से एक तमिल फिल्म जिसका नाम कैप्टन मिलर है Captain Miller रिलीज होने वाली है, इसमें साउथ स्टार धनुष मुख्य भूमिका में होंगे। सिनेमाघर के लिए दिसंबर का यह हफ्ता थोड़ा मध्यम रह सकता है, बाकी जो है उसके लिए तो Animal है ही।

Tiger 3 OTT Release Date

OTT की बात करें तो वहां पर इस हफ्ते कुछ अच्छी सीरीज और फिल्में देखने को मिल जाएंगी। सबसे पहले फिल्म की बात करें तो वहां आपको Tiger 3 देखने को मिलने वाली है जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी की अदावत देखने को मिलेगी साथ में कैटरीना कैफ भी अपनी ज़ोया वाली अदाओं से आपको लुभाएंगी। टाइगर 3 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए जाने की सूचना मिल रही है। सिनेमाघर में तो इस फिल्म को इसकी लागत के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिला अब देखना होगा की भाईजान की यह फिल्म ओटीटी पर क्या कहर मचाती है।

Dry Day Movie Release Date

22 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर ही हमारे जीतू भैया की अगली फिल्म ड्राई डे आने वाली है इसमें जितेंद्र कुमार के साथ श्रेया पिलगांवकर और अनु टंडन अपने घरेलू और राजनीतिक मसले सुलझाते मिलेंगे। Dry Day film शराबबंदी लागू करने के लिए होने वाले घरेलू झगड़ों से प्रेरित है इसमें राजनीति के भी अलग रंग दिखाए गए हैं।

Webseries releasing this week

वेब सीरीज की बात करें तो इस हफ्ते आदि रिलीज हुई Freelancer का अगला भाग देखने को Disney+ Hotstar पर मिलेगा जिसमें मोहित रैना ने अहम किरदार निभाया है। इसे भव धूलिया ने निर्देशित किया है और यह अरब देशों में फिल्माई गई है। लगभग चार महीने पहले रिलीज हुई इसके पहले भाग के बाद दर्शकों को इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है।
अमेजन के ही मिनी प्लेटफार्म Amazon miniTV पर आपको एक और दिलचस्प सीरीज इस हफ्ते 15 दिसंबर को देखने को मिलेगी जिसका नाम है देहाती लड़के। Dehati Ladke में आसिफ खान, कुषा कपिल, राघव शर्मा, साम्य जैन, सौरभ तिवारी और तनिष्क जैसे कलाकारों ने काम किया है। ट्रेलर देखने से तो यह सीरीज काफी दिलचस्प लगती है जिसमें कैसे लड़के की कहानी बताई गई है जो गोंडा के गांव से लखनऊ शहर में तैयारी करने के लिए आता है और वहां उसकी जिंदगी कैसे बदल जाती है। इस सीरीज का रिव्यू सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट पर ही मिलेगा जिसे आप इसे देखने से पहले जरूर पढ़ें।

15 December को ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ I’mmature स्ट्रीम होगी जिसके इस तीसरे सीजन में कॉलेज लाइफ की मस्तियाँ दिखाई जाएँगी. Sesham Mike-II Fathima नाम की एक कॉमेडी ड्रामा साउथ फिल्म नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओँ में स्ट्रीम होगी जिसकी लीड एक्ट्रेस कल्याणि प्रियदर्शनी हैं. फेमस अमेरिकन एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज Reacher का दूसरा सीजन भी 15 से इसके शुरुआती 3 एपिसोड्स के साथ स्ट्रीम होगा।


इस हफ्ते के लिए लिस्ट यहीं खत्म होती है आगे की कोई भी सूचना आपको हमारे टेलीग्राम चैनल में हर अपडेट के साथ मिलती रहती है, जिसे आप जरूर ज्वाइन करें।

1 thought on “Movies and Webseries this week in December”

Leave a Comment