Merry Christmas Movie Review in hindi : 12 जनवरी की रिलीज हुई कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति कि मेरी क्रिसमस मूवी थिएटर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. लेकिन अब इस मूवी को रिव्यूअर्स और दर्शकों से अनुभव के बाद बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिल सकता है इस पोस्ट के माध्यम से हम मैरी क्रिसमस मूवी रिव्यू इन हिंदी देखेंगे।
Table of Contents
Merry Christmas Movie Details –
Movie Name | Merry Christmas |
Director | Shriram Raghavan |
Producer | Ramesh Taurani, Kewal Garg |
Release Date | 12 January 2024 |
Cinematography | Madhu Neelakandan |
Starring | Katrina Kaif Vijay Sethupathi |
Music | Pritam |
Running Time | 145 Minutes |
Merry Christmas Movie Song Details
No. | Title | Singer(s) | Length |
---|---|---|---|
1. | “Merry Christmas – Title Track” | Ash King | 2:32 |
2. | “नज़र तेरी तूफ़ान” | Papon | 4:03 |
3. | “रात अकेली थी” | Arijit Singh | 4:24 |
All lyrics are written by Yugabharathi
Merry Christmas Movie first Day Earning –
इतने ज्यादा बज्ज के बाद भी मेरी क्रिसमस मूवी ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ की कमाई की जो की फिल्म निर्माताओं के अनुमान से काफी कम है.
Merry Christmas Movie Review (Positives)
निर्देशन
श्रीराम की पिछली मूवी अंधाधुन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इस मूवी ने धमाल मचा दिया था। और दर्शको के बीच काफी ज्यादा पसंद किया गया था। जो ट्विस्ट और टर्न थे इस मूवी के काफी पसंद आए थे लोगों को, ऐसा ट्विस्ट और टर्न तो आपको देखने को नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी मेरी क्रिसमस मूवी में ट्विस्ट और टर्न को काफी अच्छे से प्रदर्शित किया गया है जो आपको पसंद आएगा। अंधाधुंध जैसी एक्सपेक्टेशन लेकर न जाए फिर भी आपको यह मूवी काफी पसंद आने वाली है।
लाइटिंग
फिल्म में लाइटिंग का बहुत ही अच्छे ढंग से प्रयोग किया गया है आपको इसकी लाइटिंग का भी पसंद आने वाली है। अक्सर लाल और ओसियन ग्रीन कलर प्रयोग किया गया है जो की कांबिनेशन में बड़ा ही फिट बैठता है।
Merry Christmas Movie Vijay Sethupathi
मेरी क्रिसमस फिल्म में विजय सेतुपति ने काफी अच्छा रोल निभाया है, जो की एक क्रिसमस इवनिंग पर कैटरीना कैफ से मिलते हैं। विजय सेतुपति डार्क ह्यूमर का काफी जबरदस्त प्रयोग करते हैं जो कि दर्शकों को हतप्रभ छोड़ देता। है दर्शक उनके रोल से काफी प्रभावित होते हैं।
Merry Christmas Movie Katrina Kaif
कैटरीना कैफ ने भी अपनी अदाकारी का शानदार प्रदर्शन किया है। और इस फिल्म में वह विजय सेतुपति से क्रिसमस इवनिंग पर मिलती है। उनकी भी हरकतें थोड़ी संदेह करने लायक रहती है। और उन्होंने आंखों से ही अदाकारी कर अदाकारी में जान डाला है।
Merry Christmas Movie Review (Negatives)
फर्स्ट हॉफ 1 घंटे 15 मिनट का है, इसमें मूवी स्लो लग सकती है। इस समय मैं काफी समय मूवी का बेस तैयार करने में ही व्यर्थ हो जाता है जिसकी वजह से आप थोड़ा बोर भी महसूस कर सकते हैं।
सेकंड हाफ में भी मूवी कहीं-कहीं डिप लेती है फिर भी सेकंड हाफ, फर्स्ट हाफ से बेटर है।
Merry Christmas Movie BGM –
श्री राम राघवन की अन्य फिल्मों से कंपेयर करें तो इस फिल्म का BGM कुछ खास नहीं रहा है। दर्शकों को थिएटर का अनुभव थोड़ा निराश कर सकता है लेकिन फिल्म की कहानी अच्छी है।
आप ऐसे ही अन्य Movie Review के लिए हमारी वेब साईट www.reviewguys.in पर जा सकते हैं.
धन्यवाद.
FAQs –
Who is actor in Merry Christmas Movie ?
Katrina Kaif and Vijay Sethupathi
Who is director of Merry Christmas Movie ?
ShriRam Raghavan
What is budget of Merry Christmas Movie ?
30 Crore
Can One watch Merry Christmas Movie with family?
Movie is UA rated, contains some strong words and use of alcohol. However one can watch Merry Christmas Movie with family comfortably.