Kaala Paani Series Honest Review

Kaala Paani Review

वेब सीरीज का नाम:- काला पानी

स्ट्रीमिंग – नेटफ्लिक्स

शैली:- सर्वाइवल ड्रामा

कलाकार:- मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, सुकांत गोयल, विकास कुमार, चिन्मय मंडलेकर आदि। 

netflix-kaala-paani-cast-review

Kaala Paani Plot

काला पानी दिसंबर 2027 में आधारित है, जब अंडमान में एक बैक्टीरिया फैल रहा है जिसे रोकने के लिए कई सारे ट्रायल चल रहे हैं और राजनीति भी खेली जा रही है।

Talab – Ishq की गहराइयाँ

Kaala Paani Positives

Content – भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसा कंटेंट बनाना बहुत दुर्लभ बात है। डायस्टोपियन भविष्य पर आधारित सीरीज है जो अंडमान में आधारित है और वास्तव में इसकी कहानी बांधे रखती है।

Characters:- मोना सिंह का कैरेक्टर सिर्फ 1 एपिसोड का ही है लेकिन उनका कैरेक्टर काफी पावरफुल है, अमेय वाघ का कैरेक्टर असुर में जैसा था कुछ वैसा ही यहाँ भी है जहाँ वो दिमाग से खेल रहे है और सुकांत गोयल का कैरेक्टर भी अमेय वाघ जैसा है लेकिन उसे बहुत अच्छी तरह से प्रेजेंट किया गया है।

netflix-kala-pani-cast

Emotions:- सीरीज में इमोशन अच्छी तरह से दिखते हैं और वो सीन दर्शकों को पूरी तरह इमोशनल कर देते हैं। लेकिन कहीं जगह पर इमोशन्स ओवर द टॉप दिखा दिया गया है जो कभी ओवर ड्रामेटिक भी लगता है और शो को खींचता भी है।

Hidden morals:- ये सीरीज हमें प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से बहुत सारी चीज समझा जाती है जैसे प्रकृति के साथ कभी न खेलें, कभी कोई खतरा लगे तो उसे नजरअंदाज करने की जगह उसपर एक्शन लेना चाहिए, आदि।

Pace:- सीरीज एंगेजिंग है कॉन्सेप्ट एकदम नया है इसलिए कयास भी नहीं लगा पाओगे की आगे क्या होने वाला है। लेकिन सारे एपिसोड्स 1 घंटे के आस-पास के है जो कई बार बहुत लंबे लगने लगते हैं।

netflix-kaala-paani-hindi-original-review

Kaala Paani Negatives

Completion:- सीरीज 7 घंटे की है और 7 घंटे देखने के बाद कोई निष्कर्ष भी नहीं निकलता, ये ऐसे ही बीच में छोड़ देती हैं जो बहुत इरिटेटिंग लगता है।

इसका अगला सीजन आएगा तो क्या पता कहानी की टाइमलाइन भविष्य से अतीत न हो जाए मतलब स्टोरी 2027 की है और पता चला जब निष्कर्ष मिला तब 2028 चल रहा हो😂

Final Verdict:- कुल मिलाकर सीरीज देखने लायक तो है मुख्य रूप से इसके कॉन्सेप्ट और रियलिटी की वजह से क्योंकि ये सब हमने कोविड के समय में अनुभव किया हुआ है इसलिए इससे आसानी से कनेक्ट भी हो जाते हैं। लेकिन आपके पास इसे देखने और समझने के लिए पर्याप्त समय हो तभी आप इसे देखें।

Review Credit – @ScreenScoop










ऐसी ही अन्य नई मजेदार खबरों के लिए जुड़िये हमारे इन चैनल से…

reviewguys-telegram
reviewguys-whatsapp

4 thoughts on “Kaala Paani Series Honest Review”

Leave a Comment