टेलीकॉम सेक्टर की दो बड़ी दिग्गज कंपनिया जियो और एयरटेल ने अभी बीटा फेज में अपने 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए दिन रात लगी हुई है । भारत में 5G सेवा केवल यही अभी प्रदान कर रही है ।
बीटा फेज में सभी कस्टमर्स जो 5G SIM अपने 5G Smartphone में यूज करते है उनको 5G कवरेज एरिया में अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट मिलता है । इनके पास भारत के लगभग 70% कस्टमर है।
ET के खबर के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है की अब जियो और एयरटेल इस Unlimited 5G को बंद करने वाली है। यानी की अब आपको फ्री डाटा नही मिलेगा।
5G Prepaid Plan cost More
5G यूज करने के लिए आपको अब जादा पैसे चुकाने होंगे। यानी की जो प्लान प्रीपेड 4G का है, उससे 5–10 % महंगे हो सकते है ।
यह ऐलान इस साल के दूसरे हाफ ,यानी की जून तक हो सकता है। अभी आप जितना अनलिमिटेड 5G डाटा का लुफ्त है, लेते रहिए। ऐसा कभी न कभी तो होना ही था।
Jio & Airtel 5G Network Coverage
सितम्बर 2022 से भारत में 5G नेटवर्क का रोलआउट हो रहा है।फेज के अनुसार सबसे पहले मेट्रो शहरों, जो की टियर 1 शहर है वहा 5G का विस्तार किया गया । फिर अन्य प्रदेशों के जिला के मेन शहर में रिलीज होने लगा।
हालाकि इस वक्त तक जियो का और एयरटेल का 5G नेटवर्क काफी जगहो पर उपलब्ध हो चुका है। गांव में भी 5G नेटवर्क देखने को मिल रहा है। हालाकि अभी और विस्तार करना होगा।
Social Media Reaction
सोशल मीडिया (X) पर लोगो ने प्रतिक्रिया दिया है की ऐसे अनलिमिटेड डाटा नही मिलने से उनको अब जादा कीमत देना होगा । 5G की हाई स्पीड और फ्री डाटा से वो हैवी अमाउंट में डाटा का यूज करते रहे है। HD मूवीज, लाइव क्रिकेट , गेमिंग इत्यादि सभी बिना किसी रोक के यूज करते रहे है। महीना में लगभग 200 GB तक तो आराम से यूज करते है ।
- Mohrey Web Series Cast Amazon MX Player
- Heartbeats Pyaar Aur Armaan Web Series Review
- Atrangii New Chitta Ve Web Series Review
- New Thukra Ke Mera Pyaar Web Series Hotstar Review
- Ullu New Actress Sarika Salunkhe Web Series and Biography
1 thought on “Reliance Jio & Airtel Unlimited 5G Ending Soon: जियो और एयरटेल ने दिया बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा”