Jadui Ittar WOOW Series Review

Woow Originals की तरफ से जादुई इत्तर Jaadui Ittar नाम का एक नया सीरीज रिलीज़ किया गया है। जिसमें भूत-प्रेत, जादू-टोना से सम्बंधित एक कहानी दिखाई गयी है। एक लाला है जो किसी भी तरह अपने भूतिया घर को बेचना चाहता है, जिसके लिए वो एक बाबा का सहारा लेता है। बाब के पुड़िया की मदद से वो एक विवाहित जोड़े चेतन और ममता को वो घर खरीदने के लिए राज़ी कर देता है। इस जोड़े को भी अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए एक घर खरीदना है। लेकिन बाबा के कहे अनुसार न करने के कारण अब चीजें अप्रत्याशित मोड़ ले लेती हैं जिन्हे समझना और संभालना उनकी उम्मीदों से परे है। इसमें एक ऐसे परफ्यूम (इत्तर) का जादू भी दिखाया गया है जो किसी दूसरी महिला के लिए तो साधारण है लेकिन ममता के लिए वह मुसीबत बन जाता है, जिसका पता आपको ये सीरीज देखने के बाद चलेगा।

Woow Jadui Ittar Series Cast

Pooja Poddar, Gaurav Mehta, Gungun, Aman Dhaliwal, Sunny Dhillon, Gaurav | Jadui Ittar में पूजा पोद्दार ने हमेशा की तरह अपना मनमोहक अंदाज जारी रखा है, गौरव मेहता भी उसके पति के रूप में अपना काम दिखाया है। गुनगुन ने छोटा सा किरदार निभाया है, जिसके बाद उसको मार दिया जाता है। अमन धालीवाल ने बाबा की भूमिका बखूबी निभाया है, ऐसा लगता है मानो वो असल का बाबा है। सनी ढिल्लों ने लाला के रूप में अपनी पत्नी के साथ इस सीरीज में कॉमेडी का तड़का लगे है। स्टार कलाकार गौरव ही इस सीरीज में भूत की भूमिका निभा रहे हैं, उनके इस किरदार में दर्द के साथ रोमांच भी है।

jadui-ittar-woow-series-cast

Jadui Ittar Episodes

एपिसोड 1 – गृह प्रवेश
एपिसोड 2 – तांत्रिक बाबा का उपाय
एपिसोड 3 – आहट फिर से
एपिसोड 4 – बाबा का झाड़ फूंक

Jadui Itra series के इस सीजन में अभी कुल 4 एपिसोड हैं जिनके नाम ऊपर दिए गए हैं, आप उसी से उस एपिसोड की कहानी को समझ सकते हैं। सभी एपिसोड लगभग 25 मिनट लम्बे हैं जिससे इस चार एपिसोड के सीरीज की लम्बाई डेढ़ घंटे के करीब पहुंच जाती है। इसी के साथ ये सीरीज कुछ मतभेद के साथ खत्म हो जाती है, आगे इसे किसी दूसरे किरदार के एंट्री के साथ जारी रखा जा सकता है। इस Jadui Ittar सीरीज को आप Woow App पर देख सकते हैं।

Jadui Ittar Trailer