OTT PLATFORM TO WATCH LATEST MOVIES
OTT मतलब ओवर द टॉप। यह ऑनलाइन विडियो कंटेंट का एक ओंन डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफार्म है।
यहाँ पर देखने को अनगिनत फिल्मे, डॉक्यूमेंट्री ,बायोपिक ,शॉर्ट्स मूवी के हर एक केटेगरी (Action , Drama, Romance, Fantasy , Thriller , Historical, Mystery ,Comedy, Sci -Fi) मिल जाएगी। इन सभी को एक्सेस करने लिए आपको इनके सब्सक्रिप्शन लेना होता है।
इंडिया में कोरोना काल में फिल्मे डायरेक्ट OTT पर रिलीज़ हुई और इसका प्रचलन काफी ज्यादा हो गया।
इसी वजह से OTT कम्पनिया इन मूवीज को अपने प्लेटफार्म पर दिखाने क लिए काफी पैसे खर्च कर रही है।
इंडिया के मेजर OTT प्लेटफार्म जिनपे लेटेस्ट बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मे देखी जा सकती है
NETFLIX
PIC SOURCE-NETFLIX.COM |
Netflix पर सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुवात 149 रुपए प्रति महीने से होती है। इस प्लान में आप केवल मोबाइल पर ही एक्सेस कर सकते है। वही 199 रुपए प्रति महीने में आप मोबाइल और सभी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते है। सिंगल स्क्रीन ही मिलेगी।
और प्लान जानने के लिए Netflix.com पर देख सकते है।
AMAZON PRIME VIDEO
PIC SOURCE-PRIMEVIDEO.COM |
Amazon प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 1499 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसका एक्सेस किसी भी डिवाइस पर आसानी से कर सकते है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है।
HOTSTAR
PIC SOURCE-HOTSTAR.COM |
Disney+Hotstar के कंटेंट को केवल मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए आपको 499 रुपए (केवल 1 स्क्रीन) , सुपर 899 रुपए प्लान को (2 स्क्रीन) और 1499 रुपए प्लान को सभी डिवाइस पे बिना एड के कंटेंट देख सकते है।
लाल सिंह चढ्ढा कास्ट फीस चार्जेज
VOOT
PIC SOURCE-VOOT.COM |
वूट पर आपको वीडियो कंटेंट देखने के लिए 299 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की होती है।
ZEE5
PIC SOURCE-ZEE5.COM |
Zee5 को एक साल के लिए सब्सक्राइब करने के लिए आपको 699 रुपए देने पड़ेंगे। इसको आप किसी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते है।
लाल सिंह चढ्ढा और रक्षाबंधन मूवी को क्यों किया गया बायकाट
SONY LIV
PIC SOURCE-SONYLIV.COM |
Sony LIV के कंटेंट केवल मोबाइल पर देखने के लिए 599 रुपए और सभी पर ( 📱,टैबलेट, 💻, 📺) एक्सेस के लिए 999 रुपए देने होंगे।
दोनो प्लान एक साल के लिए वैलिड होंगे। J