Apurva Movie Review – Disney+ Hotstar

काफी समय के बाद Disney+ Hotstar की तरफ से कोई अच्छी फिल्म आयी है। हम इस पोस्ट में Apurva फिल्म का रिव्यु करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीहड़ इलाके में आधारित इस फिल्म में अभिनेत्री Tara Sutaria मुख्य भूमिका में हैं। तारा के अलावा इस फिल्म में कई प्रसिद्द अभिनेता शामिल हैं, जिसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं। ये फिल्म बीहड़ क्षेत्र में होने वाली डकैती और उससे उपजने वाले क्राइम की कहानी बताती है।

Hotstar Apurva Story


Apurva film शुरू ही एक लूट की घटना से होती है और आगे भी यही क्रम जारी रहता है, बीच-बीच में कुछ पुरानी यादों को भी दिखाया गया है। इसमें अपूर्वा और सिद्धार्थ नाम के कपल हैं जिनकी सगाई हो चुकी है और जल्द ही शादी होने वाली है। अपूर्वा अपने मंगेतर के जन्मदिन पर उसे सरप्राइज देने उसके पास जा रही होती है, लेकिन घटनाक्रम कुछ ऐसे बदलता है की वो ही हिल जाती है। उसका सामना डकैतों के एक गैंग से हो जाता है, जिसमें जुगुनू, सुक्खा, बल्ली और छोटा शामिल हैं। ये अपूर्वा का फायदा उठाकर एक बड़े लूट को अंजाम देने जाने वाले हैं, वहीं अपूर्वा को भी अपनी जान बचानी है। अब एक साधारण लड़की अपूर्वा इन चार कुख्यात डकैतों से अपनी रक्षा कैसे-कैसे करती है ये तो आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेग।

Hotstar Apurva Movie Cast

Apurva – Tara Sutaria
Jugnu – Rajpal Yadav
Sukkha – Abhishek Banerjee
Siddharth – Dhairya Karwa
Balli – Sumit Gulati
Chhota – Aaditya Gupta

Apurva Movie Lead Cast

तारा सुतारिया इस फिल्म की मुख्य अदाकारा हैं और उन्हीं पर ये पूरी फिल्म बनी है। जो फिल्म में उनके इस रोल की तरह उनके करियर को भी संवाररही है। उन्होंने इस सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म में काफी शानदार काम किया है। अपने साधारण लुक के साथ वो यहां और भी आकर्षित करती हैं तो कभी अपने खौफनाक लुक से डरा भी देती हैं। तारा के अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव जुगनू के किरदार में और अभिषेक बनर्जी सुक्खा के किरदार में अपने सनकीपन से डर कायम करने में कामयाब दिखते हैं। जिसमें उनका साथ उनके दो सहायक बल्ली और छोटा देते हैं। आदित्य गुप्ता इससे पहले अमेज़न मिनिटीवी के सीरीज स्कूल फ्रेंड्स में दिख चुके हैं। अपूर्वा के मंगेतर सिद्धार्थ की भूमिका में धैर्य को इस फिल्म में ज्यादा कुछ करने को नहीं है।

Is Apurva Movie Watchable ?

Apurva फिल्म को इसकी कसी हुई कहानी, शानदार अदाकारी, सुन्दर लोकेशन, बेहतरीन कैमरावर्क जैसे प्लस पॉइंट के साथ इसे जरूर देखा जाना चाहिए। फिल्म अपनी गति के साथ चलती है और बोर भी नहीं करती, ये थ्रिलर फिल्म मात्र 90 मिनट लंबी है। इसके गाने और बीजीएम फिल्म को और मजबूत बनाते हैं। अगर आपके पास मैच के अलावा देखने को कुछ भी नहीं है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। आप इसे तारा सुतारिया के करियर के बेस्ट प्रदर्शन के रूप में भी आसानी से हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Sajini Shinde Ka Viral Video

Random Jawani Review

X Academy Review