Crushed Season 4 Review : Sam Aadhya की Complete Love Story on Amazon miniTV

Crushed Season 4 Review: Amazon miniTV का सबसे पॉपुलर शो Crushed का Final Season तो 9 February को स्ट्रीम होना था लेकिन 8 को ही रात में स्ट्रीम होने लगा। जिससे इस शो के फैंस अपना प्यार इस शो पर बरसाने लगे। हमने भी ये शो तुरंत देखा और इसकी पूरी टीम को बधाइयाँ भी दी, जिसे आप आध्या के लेटेस्ट पोस्ट के कमेंट में पिन हुआ देख सकते हैं। अब हम इसी को आपसे इस पोस्ट में Crushed Season 4 Review साझा कर रहे हैं। जिसमें आपको इस शो की सभी बारीकियों के बारे में पता चल जाएगा। तो चलिए पढ़ते हैं सैम और आद्या की प्रेम कहानी

Amazon miniTV Crushed Season 4 Story

अगर आपने Crushed S3 देखा होगा तो आपको पता होगा की समर्थ से रिश्ता खत्म करने के बाद आध्या की ट्रैन छूट जाती है तब वो लखनऊ जाने के लिए बस रुकवाती है जिसमें से संविधान उतरता है। ये उस सीजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला यादगार सीन बन गया था। अब कहानी उसी बस से शुरू होती है, दोनों की मंज़िल एक ही है लेकिन सीट अलग रहती है।

crushed-season-4-review-aadhya-sam-is-back

संविधान आध्या से बात करने की कोशिश करता है लेकिन वो उससे दूर भागती रहती है। आध्या अब जैस्मिन को पीछे छोड़कर LCC स्कूल बोर्ड्स टॉपर बन गयी है, फिर भी उसकी माँ उसका स्कूल बदलना चाहती है। पीछे होने के कारण जैज़ उससे चिढ़ी हुई है, रजत जैज़ के साथ अपना रिश्ता ऑफिसियल करना चाहता है। इसी बीच संविधान शर्मा की LCC में वापसी होती है, लेकिन उसे अपनी पुरानी जगह पाने के लिए काफी संघर्ष करना है।

मैंम से टिप्स लेकर सबसे पहले वो अपने दोस्त प्रतीक फिर उसके सहारे तोडू तीन का झगड़ा सुलझा कर उन्हें अपने दिवाली पार्टी में बुलाता है। जहाँ वो आध्या से फ्रेंड ज़ोन होकर भी खुश है, लेकिन उसके दोस्त उसकी परेशानी का हल करना चाहते हैं। इसी में 12वी का फेयरवेल कार्यक्रम होता है, जो सभी को इमोशनल कर देता है और सभी को एक नई राह दिखाता है। अब क्या ये फाइनल सीजन की राह आपको एक Happy Ending की तरफ ले जाती है या नहीं ये देखने के लिए तो आपको ये शानदार शो देखना ही पड़ेगा। Crushed Season 4 Review में ही सब जान लेंगे तो वहां क्या देखेंगे।

miniTV Crushed Season 4 Cast

Crushed S4 Cast – Aadhya Anand, Rudhraksh Jaiswal, Arjun Deswal, Naman Jain, Urvi Singh, Anupriya Caroli, Sachin Singh, Siddhant Raj

इस सदाबहार शो में आध्या आनंद अपने आध्या माथुर के रोल में पहले से लेकर इस अंतिम सीजन तक अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को दिल जीतती चली जा रही है। संविधान शर्मा यानी सैम के रोल में रुद्राक्ष जयसवाल की फिरसे वापसी होती है, अपनी डिमांड पर फैंस दुबारा से उन्हें शो में देखकर काफी खुश हैं। इस आखिरी सीजन का उद्देश्य ही Sam-Aadhya की कंफ्यूज लव स्टोरी को फिक्स करने की है।

crushed-season-4-review-cast

प्रतीक बने नमन जैन और ज़ोया बनी अनुप्रिया कैरोली अपने नोकझोंक और मस्ती में मस्त हैं। जैज़ के रोल में उर्वी सिंह भी अब अपनी पढाई और रिलेशनशिप दोनों को साथ लेकर चलने के लिए परिपक्व हो गयी हैं। देहरादून से आने के बाद साहिल यानी अर्जुन देसवाल काफी सुलझे हुए नज़र आते हैं। वहीं अपने दोस्तों रजत बने सचिन सिंह और तन्मय बने सिद्धांत राज के साथ मिलकर अपने वन-लाइनर्स से काफी एंटरटेन भी करते हैं।

Crushed Season 4 Episode miniTV

अमेज़न मिनी टीवी ने पिछले तीनों सीजन की तरह इस सीजन को भी छोटा रखने के लिए बस 6 एपिसोड ही रखे हैं। शो के प्रशंसक इसे खत्म नहीं होना देना चाहते, इसलिए इसका अंतिम और सबसे मुख्य एपिसोड को बाकी एपिसोड से दुगुने अवधि का रखा गया है। आप नीचे इन एपिसोड्स के नाम और अवधि से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते हैं। हम तो यहाँ सभी एपिसोड्स के सार भी लिख देते लेकिन आप इसका लुफ्त शो देख कर ही उठाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Crushed S4 Episodes & Duration

EpisodeEpisode NameDuration
Episode 1Dekho, Woh Aa Gaya!22 min
Episode 2Hungama Ho Gaya!22 min
Episode 3Mujhse Dosti Karoge?26 min
Episode 4Humko Saathi Mil Gaya26 min
Episode 5Do Dil Mil Rahe Hain, Magar…28 min
Episode 6Fir Milenge…Chalte Chalte…43 min

Sam and Aadhya Love Story

पहले सीजन के बाद सैम के गायब हो जाने की कमी सबको खली, खासतौर से आप दर्शकों को तो और ज्यादा। उसके जाने के बाद के दोनों सीजन आपको भले ही नीरस लगे हों लेकिन ये आखिरी सीजन आपको काफी पसंद आने वाला है। देहरादून से लखनऊ वापसी के बाद सैम अपनी गलती के लिए सभी से और मुख्यरूप से आध्या से लगातार अपनी माफ़ी की गुहार लगता रहता है। आध्या भी दो बार टूटने के बाद अब कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। ये सीजन आपके पिछले सारे भ्रमों को दूर करने वाला है जो सैम और आध्या से सम्बंधित हैं।

Crushed Season 4 Review by Fans

फैंस को ये शो शुरू से काफी पसंद आया है, एक स्कूल की कहानी जिससे किसी भी उम्र के व्यक्ति का जुड़ाव हो ही जाता है। नवम्बर में सीजन 3 आने के बाद चौथे सीजन का खूब इंतजार था क्योंकि इसकी शूटिंग हो चुकी थी इसलिए उम्मीद था की ये जल्द आ जायेगा। लेकिन मेकर्स ने इसे फरवरी के वैलेंटाइन वीक में लाकर रिलीज़ किया। वो भी तब जब इस शो को देखने वाले सबसे बड़ा दर्शक वर्ग अपने बोर्ड्स के एग्जाम में फंसे हैं।

Crushed Season 4 Review देने वाले बच्चे Crushed और Exams में कंफ्यूज हैं, मिनी टीवी की तो सलाह भी है की इसे एग्जाम के बाद देखें, हम भी यही कहेंगे की ये हमेशा मिनी टीवी पर फ्री में उपलब्ध होगा इसलिए इसे एग्जाम के बाद ही दिल लगाकर देखें। क्योंकि एग्जाम के कीमती समय आपका ये तीन घंटे का शो देखना ना समझी ही होगी। मेकर्स को इसे जनवरी में ही ला देना चाहिए था जिससे इसका फेयरवेल वाला सीन और भी सफल हो जाता। लेकिन कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूँ ही कोई…

खैर आप अगर इस बेहतरीन शो का पहला सीजन भी देखें हैं तो आप इस नए सीजन को जरूर से अमेज़न मिनी टीवी पर फ्री में देखें।

Click for FREE Official Link on our Telegram

Crushed Season 4 Review के बारे आपको भी अगर कुछ कहना है तो कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें.

Is Sam is Back in Crushed season 4 ?

Yes, Samvidhan aka Sam is back in Crushed Season 4 on miniTV.

Crushed Season 4 Cast

Aadhya Anand, Rudhraksh Jaiswal, Arjun Deswal, Naman Jain, Urvi Singh, Anupriya Caroli, Sachin Singh, Siddhant Raj are lead cast of Crushed S4.

How to watch Crushed S4 for free

You can watch Crushed S4 for free on Amazon miniTV App or website anytime.

Is Amazon miniTV is free in India?

Yes, they say – 12 months, 52 weeks, 365 days, 24 hours #FreeKaEntertainment No T&C Apply God promise🤞

3 thoughts on “Crushed Season 4 Review : Sam Aadhya की Complete Love Story on Amazon miniTV”

Leave a Comment