About Crushed Season 3
Crushed अमेज़न मिनी टीवी का बहुत लोकप्रिय सीरीज है जो लखनऊ सेंट्रल कॉन्वेंट के स्टूडेंट्स की दोस्ती, क्रश और रिश्तों को दिखाती है। इस पोस्ट से पहले हमने पिछले दोनों सीजन का रिकैप डाला है जो आपको अपने स्कूल के दिनों की सारी यादें ताज़ा कर देगा। इस पोस्ट का मुख्य मकसद गूगल पर पूछे जा रहे crushed season 3 release date, crushed season 3 cast, crushed season 3 kab aayega जैसे तमाम सवालों का सही जवाब देने का है।
Curshed के अगले सीजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, दर्शकों में इसकी उत्सुकता भी देखी जा रही है। जैसा की आपको पता है की इस सीरीज की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है और पिछले दिनों जब मैं लखनऊ गया था तब वहाँ के लोगों से भी इसके बारे में काफी जानकारी मिली। इतना ही नहीं जिस स्कूल में इसकी शूटिंग होती है Colvin Taluqdars’ College, Lucknow के लड़कों और इस सीरीज के ही कुछ सहायक कलाकारों से भी बहुत जानकारी मिली है, जो मैं यहाँ शेयर करने वाला हूँ।
Crushed Season 3 Cast
Crushed के इस सीजन में भी इसकी लीड कास्ट वही रहने वाली है, जिसमें आध्या आनंद, अर्जुन देशवाल, नमन जैन, अनुप्रिया करोली और उर्वी सिंह मुख्य हैं। आप संविधान sam के बारे में सोच रहे होंगे की वो क्या इस सीजन में होगा या दूसरे सीजन की तरह इसमें भी नहीं दिखेगा। तो आपके लिए खुशखबरी है दर्शकों की भारी माँग पर sam वापस लौट आया है, पहले सीजन में सैम और आध्या की जोड़ी ने crushed को इतना लोकप्रिय बना दिया और उसके क्लाइमेक्स के कारण दूसरे सीजन में दर्शक सैम को खोजते हुए ‘सैम कहाँ है?’ पूछते रह गए। ये निराशा आप सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट के नीचे कमेंट में देख सकते हैं, समर्थ की जोड़ी आध्या के साथ जमी नहीं, संविधान की मासूमियत की कमी खलती रह गयी। इसलिए समर्थ अपने पापा के ट्रांसफर के बाद शहर छोड़ दिया और संविधान बोर्डिंग से वापस आ जाएगा।
Arjun Deswal as Sahil
Urvi Singh as Jasmine
Sachin Singh as Rajat
Naman Jain as Prateek
Anupriya Caroli as Zoya
Aadhya Anand as Aadhya Mathur
Rudhraksh Jaiswal as Samvidhan Sharma aka Sam
Crushed Season 3 Story
Crushed season 3 में संविधान की एंट्री उसके बर्थडे विश वाले गलती और सेलेस्टा जीत की खबर देने के साथ हो सकती है। इस सीजन आपको प्रतीक और ज़ोया के लव स्टोरी के साथ और भी नए एंगल देखने को मिलेंगे। अब तक तो साहिल और जैज़ अकेले ही हैं पर अब स्कूल की मोस्ट पॉपुलर गर्ल को भी अपने साथ चाऊमीन खाने और iced cappuccino with soy milk पीने वाला मिल गया है। जिसका नाम रजत है, जो दूसरे सीजन के अंत में जैज़ को अपना क्रश कबूल लेता है और अब इनकी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। वहीं सबसे मेन लव स्टोरी तो सैम के आने के बाद आध्या और सैम की होगी ही।
Crushed S3 Release Date
Crushed season 3 के रिलीज़ डेट की बात करें तो यह साल के अंत यानी दिसंबर तक जा सकता है। क्योंकि अगस्त लास्ट तक तो लखनऊ में शूटिंग चल रही थी जिसको आप इन कास्ट के सोशल मीडिया अकाउंट से वेरीफाई कर सकते हैं। खासतौर से आध्या आनंद जिसने इसकी शूटिंग के बाद नेटफ्लिक्स की फिल्म Friday Night Plan का प्रमोशन शुरू किया। अभी की बात करें तो ये डबिंग स्टेट में है, सभी कलाकर बारी-बारी अपने किरदार का डब कर रहे हैं। हाल-फ़िलहाल अमेज़न का मिनीटीवी भी अपने नए शो रिलीज़ करने में ही व्यस्त है जिसमें अभी तक इस महीने Lucky Guy, Campus Beats, Builders जैसे शो शामिल हैं। मिनीटीवी की ओर से crushed के मेकर्स को भरपूर समय दिया गया है जिससे इसमें किसी प्रकार की कोई कमी की गुंजाइश न हो। पिछले दोनों सीजन की बात करें तो पहला सीजन 12 जनवरी 2022 से प्रीमियर हुआ था वहीं दूसरा सीजन जल्दी शूट होने के कारण 2 दिसम्बर 2022 को ही सारे एपिसोड रिलीज़ कर दिए गए थे। उसी तरह इस बार भी इसका तीसरा सीजन आपको दिसम्बर में छह एपिसोड के साथ देखने को मिल जाएगा।
Crushed S3 का शूट अधिकतर लखनऊ में हुआ है और इस बार कुछ सीन्स देहरादून में भी फिल्माए गए हैं। अब तक इसे IMDb पर 10 में से 8.1 स्टार मिल चुके हैं जिससे पता चलता है कि दर्शकों ने इसे कितना पसंद किया है। इसलिए अब इतने अपडेट के साथ थोड़े इंतजार का मजा लीजिए और हाँ आपने ये शानदार शो का पहला और दूसरा सीज़न अबतक नहीं देखा है, तो इसे कभी भी अमेज़ॅन मिनी टीवी पर फ्री में देख लें, लिंक नीचे दिया गया है। आगे इससे संबंधित कोई भी अपडेट सबसे पहले आपको यहीं मिलेगी इसलिए बने रहिए हमारे साथ और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर भी कर दीजिए।