Charlie Chopra Review
सीरीज- चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली (Charlie Chopra And The Mystery Of Solang Valley)
निर्देशक- विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj)
स्टारकास्ट- वामिका गब्बी (Vamika Gabbi), लारा दत्ता (Lara dutta), नसीरुद्दीन शाह (Nasiruddin Shah), नीना गुप्ता (Neena Gupta), रतना पाठक (Ratna Pathak), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) इमामुद्दीन शाह (Imamddin Shah)
ओटीटी प्लेटफार्म – सोनी लिव (Sony LIV)
Charlie Chopra Review
विशाल भारद्वाज वैसे तो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार डायरेक्टर विशाल एक नई वेब सीरीज “चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली” लेकर आए हैं। यह सीरीज ‘द सिटाफोर्ड’ मिस्ट्री उपन्यास पर आधारित है, जिसको ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के लिखा है। सीरीज में वामिका गब्बी चार्ली चोपड़ा के मुख्य किरदार में नजर आएंगी और उनका साथ प्रियांशु पेंयुली, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता और चंदन रॉय सान्याल जैसे प्रभावशाली कलाकार दे रहे हैं। बहुतेरे सस्पेंस से भरी ये सीरीज सोनी लिव ऐप पर 27 सितंबर से स्ट्रीम हो गई है। अगर आप इसे देखने की इच्छा रखते हैं तो पहले ये जान ले कि विशाल भारद्वाज की चार्ली चोपड़ा कैसी है।
Charlie Chopra Story
Charlie Chopra के Mystery की शुरूआत जादू टोना से होती है। जिसमें नसीरूद्दीन शाह किसी लड़की के ऊपर अपने तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। लेकिन इस जादू टोना के अंत में आई आत्मा एक ब्रिगेडियर की मौत की तरफ इशारा करती है, उस ब्रिगेडियर रावत का किरदार गुलशन ग्रोवर के जिम्मे है। जिसके बाद नीना गुप्ता, रतना पाठक समेत कई परिवार के लोग उनसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं। लेकिन तुफानी रात होने के कारण उनसे संपर्क नही हो पाता। जिसके बाद ब्रिगेडियर के रिसॉर्ट की देखरेख करने वाला रिटायर्ड कर्नल रात में पैदल ही पता करने निकल जाता है। वहां पहुंचने पर उसे पता चलता है कि ब्रिगेडियर का मर्डर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कहानी में वामिका गब्बी का इंट्रो चार्ली चोपड़ा के किरादर में होता है, जो इस सीरीज में जासूस की भूमिका में है। चार्ली अपनी दोस्त की शादी में होती है तभी उसे फोन आता है कि ब्रिगेडियर का मर्डर हो गया है और इसका इल्जाम उसके मंगेतर जिम्मी यानी विवान शाह पर लगा है। अब चार्ली अपने मंगेतर को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचती है और फिर इस केस की जड़ तक जाती है और पता लगाती है कि आखिरकार मर्डर किया किसने है। ये सीरीज काफी सस्पेंस से भरी हुई है, जिसमें सभी किरदार कातिल लगते हैं, ऐसे सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज देखने में आपको यकीनन काफी मजा आने वाला है।
Charlie Chopra Cast
हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वामिका गब्बी ने इस सीरीज में लीड रोल प्ले किया है। वामिका ने इसमें काफी शानदार एक्टिंग की है। पूरी सीरीज में उन्होंने अपने एक्सप्रेशन से लेकर अपने डायलॉग तक से एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि हिंदी सिनेमा को एक और ऐसी अदाकारा मिल गई है, जो आकर्षक है और जिसको अभिनय भी खूब रास आता है। वहीं, इस सीरीज में कई दिग्गज हैं जैसे गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, रतना पाठक, प्रियांशु पैन्यूली और नीना गुप्ता जैसे सहायक कलाकारों की पूरी बारात है। यह लोग पहले से ही एक्टिंग में काफी माहिर हैं और इस सीरीज में भी इन्होंने अपने उस स्तर को कायम रखा है। सीरीज के बाकी नए कलाकारों में नसीरुद्दीन के बेटे इमामुद्दीन शाह ने अपने एक्टिंग से हैरान किया है। वहीं हुमा कुरैशी का इसके बीच में एक दिलचस्प कैमियो है जो एक अच्छा सरप्राइज पैकेज दिखता है।
Charlie Chopra Conclusion
इस सीरीज को विशाल भारद्वाज ने पांच साल के अंतराल के बाद डायरेक्ट किया है। उनकी फिल्म हो या वेब सीरीज सभी में कुछ अलग देखने को मिलता है, जो सोनी लिव पर 6 एपिसोड वाली 4 घंटे की इस सीरीज में भी अपनी कला को बखूबी उतारा है। यह पूरी सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी पड़ी है, जिसे शिमला और सोलांग की बर्फबारी के बीच रचा गया है जो अपने माहौल से भी इसका रहस्य बनाए रखने में खूब मदद करता है। सीरीज डार्क स्क्रीन पर शूट की गई जिससे इसे देखते समय कभी-कभी आपको अपनी आंखो पर थोड़ा जोर देना पड़ेगा लेकिन सस्पेंस की वजह से आपकी आंखे इस पर ठिकी भी रहेंगी।
Get ready to be on the edge of your seats because this murder mystery has it all! A chilling murder, stirring secrets, multiple suspects, and one Detective who will put an end to the biggest question yet – Who killed Brig. Rawat? pic.twitter.com/kcLoTvVSse
— Sony LIV (@SonyLIV) September 26, 2023