Builders Review – Amazon miniTV

Builders Review

Amazon miniTV का Builders एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है जो जिम में ही फिल्मायी गयी है। इसमें जिम मैनेजर मंदार को उसका मालिक जीजा एक महीने में 5 मेंबर्स लाने का टास्क देता है नही तो वो उसके गांव मालेगाँव का टिकट दे देगा। मंदार अपनी मासूमियत से हमेशा ठगा जाता है, इसमें उसका साथ देते है जिम के चार मेंबर कामेश्वर, पारुल, विशाखा और ज्ञानी अंकल। अब ये पाँच का ग्रुप पूरे जिम में अपनी हरकतों से लोट-पोट करते हैं। बिल्डर्स जिम में आपको फिटनेस से लेकर फन तक, जिम ब्रोस की दोस्ती से लेकर ढेर सारी मस्ती देखने को मिलता है।

minitv-builders-review


Builders एक जिम पर आधारित मिनी वेब-सीरीज है जिसे प्रसिद्ध TSP ‘द स्क्रीनपत्ती’ वालों ने बनाया है। इसे लिखा आनंदेश्वर द्विवेदी, प्रशांत कुमार, विकास शर्मा ने है और निर्देशित ललितम आनंद ने किया है।  

इसके मुख्य किरदारों को अंकित मोटघरे, स्वप्निल कोकम, अनुषा मिश्रा, विदुषी कौल, अवतार गिल ने निभाया है। मंदार जिम का भोला-भाला मैनेजर है, जिसका सब काटते हैं। पारुल एक्ट्रेस बनने की चाहत रखती है पर उसे ऐड फिल्म से भी निकाल देते हैं। कामेश्वर अपनी 28 साल का अकेलापन खत्म करना चाहता है। विशाखा माड़वाड़ी है जो हर काम में अपना लाभ निकाल लेती है। अंकल तो ज्ञानी है जिनके पास हर मर्ज की दवा है।
इस मिनी सीरीज का फ्री में आनंद लेने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 
minitv-builders-cast

Builders Series Cast

मंदार – स्वप्निल कोकम
पारुल – विदुषी कौल
अंकल – अवतार गिल
विशाखा – अनुषा मिश्रा
कामेश्वर – अंकित मोटघरे
सर्वेश भाटी – ललितम आनंद
कामत – विनय दावरा
कुलकर्णी (जीजाजी) – अनिल संसारे
दृष्टि लोचन पारुलकर – आस्था कौशिक
नैना लोचन पारुलकर – मिली गोस्वामी
अंकित लोचन पारुलकर – प्रत्यूष आनंद

Builders Series Episodes

E1 | Membership
जिम के प्रबंधक के रूप में पदोन्नत होने के लिए मुख्य फिटनेस ट्रेनर मंदार को नए ग्राहकों से वार्षिक मेम्बरशिप प्राप्त करनी होगी, लेकिन जब एक नई संभावित ग्राहक विशाखा पहली बार जिम में आती है तो उसका भोलापन और दोस्ती बाधा बन जाती हैं।
E2 | Steroids
चाचा कामेश्वर को अपने प्रदर्शन बढ़ाने वाले सीरम का प्रयोग कामेश्वर पर करते हैं, इस बीच पारुल और विशाखा मंदार को एक ट्रायल वाली ग्राहक से आने वाली बुरी गंध से निपटने के लिए कहते हैं।
E3 | Poster
बिल्डर्स ग्रुप यह दिखाने की होड़ में लग जाता है कि पोस्टर पर दिखने के लिए बेहतर मॉडल कौन है। इस बीच, जब जिम के सम्मानित “अंकल” के रूप में पुराने राजनेता की जगह अंकल को दे दिया जाता है, तो अंकल को जलन होती है और कुछ अटपटा कर देते हैं।
E4 | Carbs
कामेश्वर मंदार को एक अजीब स्थिति में फंसा देता है जब फातिमा जिम का पोस्टर देखकर कामेश्वर पर पागलों की तरह फ़िदा हो जाती है। इस बीच, विशाखा और अंकल यह समझने की कोशिश करते हैं कि शरीर के प्रति सचेत रहने वाली पारुल अचानक कार्ब्स क्यों खाना शुरू कर दी है।
E5 | Malegaon
मंदार को नया ग्राहक पाने के लिए अंकल से मदद की पेशकश मिलती है अन्यथा उसे अपनी नौकरी खोकर अपने गांव लौटना पड़ जाएगा। इस बीच, विशाखा और कामेश्वर पारुल को सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स पाने में मदद करते हैं और पारुल को अपने पारुलकर्स फैन मिलते हैं।




ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

Leave a Comment