Bekaaboo Season 3 – Altt

Bekaaboo S3

Directors: KAYCEE

Cast: Riya Sen, Rahul Sudhir, Imran Khan, Nikkita Tiwari, JasJot Bhasin, Nikkita Ghag, Amika Shail

altt-bekaaboo-season-3-review


Story of Bekaaboo Season 3

आप या तो मार डालो या मार दिये जाओगे!
एक मासूम पत्नी और चालाक जीवनसाथी। कोई भी वैसा नहीं है जैसा वे कहते हैं कि वे हैं। कोई नहीं जानता, झूठ और विश्वासघात से भरी इस दुनिया में, जहां सभी बस अपने लिए है। या तो तुम मार डालो या मरने के लिए तैयार हो जाओ।
Bekaaboo 2 के बाद लगभग ढाई साल के लम्बे इंतजार के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ऑल्ट बालाजी जो अब बस Altt हो गया है पर प्रीमियर कर दिया गया है। इसके पहले के दोनों सीजन आपस में जुड़े हुए थे लेकिन इस सीजन में नावेल पर ही आधारित नई कहानी दिखाई गयी है पर थीम या कारनामे वही पुराने वाले ही हैं। एक-दूसरे से बदला लेने के लिए इतना तड़पने वाले लोग अपना सामना इतनी आसानी से कैसे कर लेते हैं वो आपको ये सीरीज देखकर पता चल जाएगा।
altt-bekaaboo-3-actress
Altt का टक्कर तो सीधे Ullu से ही होता है की कौन कितना एक्सोटिक कंटेंट दिखा सकता है। आपको इसमें भी ये काम करने का दारोमदार लेते हुए चार-पांच एक्ट्रेस मिल जाएँगी जो काम पहले और दूसरे सीजन में प्रिया बनर्जी ने किया था, इसलिए यहाँ एक्टिंग परफॉरमेंस की बात न की जाए तो ठीक होगा। भोग-विलासता और बदले के लिए यहाँ सभी अपना असली चेहरा छुपा कर रखते हैं, क्या ड्राइवर और क्या मालिक सबको बस लेना है चाहे बदला या कुछ और। 

Bekaaboo Season 3 Cast

बेकाबू 3 में परफॉर्म करने वाले मुख्य कास्ट हैं- रिया सेन, राहुल सुधीर, इमरान खान, निकिता तिवारी, जसजोत भसीन, निकिता घाग, अमिका शैल आदि। राहुल सुधीर यहाँ अरुण ईरानी बने हैं जो ईरानी पब्लिकेशन का मालिक है और इस सीरीज के मुख्य चेहरे। रिया सेन उसकी पत्नी चित्रा ईरानी बनी हैं। इमरान खान उसका भाई यूडी ईरानी जो व्हीलचेयर पर ही पड़ा रहता है। निकिता तिवारी ने यहाँ तापसी शर्मा का रोल किया है जो अपनी माँ की मौत का बदला लेने आयी है, जिसमें उसका साथ बॉयफ्रेंड सनी बने जसजोत भसीन दे रहा है। अरुण ईरानी की सेक्रेटरी है ईशा (नवीना बोल) और उसका ठरकी ड्राइवर कांति बने हैं शान खान। सबसे खूबसूरत पुलिस वाली रसिका अस्थाना के किरदार में अमिका शैल दिखती हैं। सभी ने अपने हिस्से का काम ढंग से किया है, ऐसे सीरीज में परफॉरमेंस से ज्यादा इसे आकर्षक बनाने के लिए कास्टिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। 

altt-bekaaboo3-cast
ARJUN IRANI – RAHUL SUDHIR
CHITRA IRANI – RIYA SEN
YUDI IRANI – IMRAN KHAN
TAPSEE SHARMA – NIKITA TIWARI
SUNNY – JASJOT BHASIN
ESHA – NAVINA BOLE
ALISHA SETH – NIKKITA GHAG
RASIKA ASTANA – AMIKA SHAIL
KANTI – SHAAN KHAN
BAKSHI – AJAY DHANSU
FARZANA – ANSHIKA PANDEY
INSPECTOR DESHPANDE – SURAJ SINGHAN
ADITI – MANISHA JAIN
ALISHA BOYFRIEND – MAYANK CHOPRA
SHEENA – SHAINA BATATA
CONSTABLE SHINDE – MOHSIN ALI
REPORTER – PRATIK MAHAJAN
Bekaaboo Season 3 देखें या न देखें इसका फैसला आप इसका ट्रेलर देखकर करें तो सही रहेगा। महिला कास्ट की तो भरमार है पर कहानी को रोचक बनाने में कोई खास काम नहीं हुआ है, बस उसी पुराने नावेल वाले ढर्रे पर सीजन खींचते और ट्विस्ट डालते जा रहे हैं। इस सीजन में कुल 6 एपिसोड हैं और इसकी कुल लम्बाई 2 घंटे 45 मिनट के करीब है। इसे देखने के बाद आपको अगले यानि Bekaaboo Season 4 के लिए भी तैयार रहना है। 
reviewguys-telegram

Leave a Comment