Ullu के सहयोगी ओटीटी प्लेटफार्म Atrangii की तरफ से एक नया शार्ट फिल्म आया है जिसका नाम Bali Ka Bakra ‘बलि का बकरा‘ है। इसमें खुद के द्वारा किये गए गुनाह के जुर्म में दूसरे को बलि का बकरा बनाते हुए दिखाया गया है। इस सीरीज की कहानी, कास्ट और इसे देखने के उपाय का जिक्र आगे इस पोस्ट में किया गया है।
Table of Contents
Atrangii Bali Ka Bakra Webseries Story
कामना एक साधारण गृहिणी है जो अपने उद्योगपति के साथ खुश रहती है। लेकिन अपने पति के ही प्यार कम पड़ने की वजह से वो उसके सबसे अच्छे दोस्त सुजीत जिसे वो अपना भाई मानती है के साथ ही एक जटिल प्रेम संबंध में होती है। ये कहानी दिलचस्प मोड़ तब ले लेता है जब कामना अपने नौकर रोहन को रिझा कर उसे बलि का बकरा बना देती है। आगे गजब का ट्विस्ट देखने के लिए आपको ये शार्ट फिल्म अतरंगी प्लेटफार्म पर देखना hoga.
Atrangii Bali Ka Bakra Series Cast
Director – Anil Ramchandra Sharma
Cast – Jatin Bhatia, Aditya Tinker, Krishna Singh
अनिल रामचन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित इस ‘बलि का बकरा’ शार्ट फिल्म की मुख्य भूमिका में कृष्णा सिंह, जतिन भाटिया, आदित्य टिंकर जैसे कलाकार हैं। जो अपने छोटे रोल से ही इस शार्ट फिल्म को सफल बना दिए हैं।
Atrangii Bali Ka Bakra Actress
Bali Ka Bakra की सबसे शातिर किरदार कामना की भूमिका में कृष्णा सिंह हैं, जिन्हे इसमें सबसे ज्यादा स्क्रीनटाइम मिला है। जिसका प्रयोग उन्होंने इसके तीनो पुरुष किरदारों के साथ फ्रेम में किया है। इससे पहले कृष्णा सिंह अतरंगी के ही एक ऐसे ही बढ़िया शार्ट फिल्म Baby Sitter में दिख चुकी हैं।
Watch Bali Ka Bakra Series Online
अतरंगी का ये Bli Ka Bakra Series मात्र चार किरदारों के साथ ही आधे घंटे से कम समय में ही एक निर्णायक अंत ले लेता है। ये सीरीज ‘अजीब है इस वक़्त का चक्र, मालिक/नौकर ही बन गया बलि का बकरा!’ इसी सार के साथ खत्म हो जाता है। आप इस सीरीज का टीज़र और कुछ अच्छा भाग नीचे देख सकते हैं।
Watch New MMS Cineprime Webseries
Bali ka Bakara kya hai ?
Bali ka Bakara Ullu ya Atrangii ka ek short film hai.
Bali Ka Bakara Actress
Krishna Singh Bali Ka Bakara aur Baby Sitter ki actress hai.
Bli Ka Bakra Cast
Krishna Singh, Jatin Bhatia, Aditya Tinker.
1 thought on “Watch Online Bali Ka Bakra Atrangii Series Review”