Asur 2 : 5 Must Watch Thriller Webseries

 

List of thriller webseries like Asur you must watch 


 1. Asur 2 On JioCinema

Asur 2 

Asur : Welcome to Your Dark Side, पौराणिक, मनोवैज्ञानिक, क्राइम थ्रिलर ने दर्शकों के लिए काफी यादगार रहा। इसने पौराणिक कथाओं के तत्वों को कहानी कहने के साथ मिश्रित कर बनाया गया।  इस शो में अरशद वारसी, गौरव अरोड़ा, बरुण सोबती, गोयनका, रिधि डोगरा, शारिब हाशमी, विशेष बंसल सहित अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Click Here for Asur 2 Full Review 

2. Paatal Lok 

Pic Source- Wikipedia


पाताल लोक Amazon Prime Video पर एक भारतीय हिंदी भाषा की अपराध थ्रिलर वेब टेलीविजन सीरीज है. यह शो हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक सनकी पुलिस वाला है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही वह जांच में पकड़ा जाता है, वह अंडरवर्ल्ड के अंधेरे में घसीटा जाता है। 

3. Sacred Games 

Pic Source- Wikipedia


सेक्रेड गेम्स NetFlix क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत यह वेब सीरीज 6 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म में कुब्रा सैत ने एक किन्नर की भूमिका निभाई है। राधिका आप्टे का भी रोल शानदार रहा। 


4. Bhaukaal 

Pic Source- MxPlayer

भौकाल वेबसिरिज में मोहित रैना ने SSP नवनीत सिकेरा के रोल को एकदम जीवित कर दिया है। सच्ची घटना पर बनी ये वेबसिरिज काफी चर्चित हुई। एसएसपी ने खतरनाक माफिया गुंडों का सामना किया। इसे आप MX Player पर फ्री में देख सकते है। 

5. Inspector Avinash 

inspector-avinash-jiocinema-stf-real

JioCinema पर हाल ही में रिलीज़ हुई Inspector Avinash काफी चर्चा में है। क्राइम बेस्ड वेबसिरिज है।

Click Here For Full Review 

रणदीप हूडा की उम्दा एक्टिंग सबको पसंद आ रही है। समें ये STF पुलिस के किरदार में है। 


  Join our Telegram for more Info 

reviewguys-telegram

Leave a Comment