November Movies Box Office Collection
त्योहारों का मौसम होने के बावजूद अक्टूबर माह बॉक्स ऑफिस के लिए हिंदी फिल्मों की कमाई के लिहाज से ठंडा ही रहा। अंत में दो-चार फिल्में चली भी तो वो भी साउथ की हिंदी डब थी। अब नवंबर माह की बात करें तो इस महीने की रफ़्तार तो Aankh Micholi, The Lady Killer, UT 69 जैसी फिल्मों के साथ रेंग ही रही है। लेकिन अब देखना होगा की दिवाली में Tiger 3 और उसके बाद इसी महीने शाहरुख़ की Dunki और प्रभास की Salaar के साथ और कितने मजेदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनते हैं। अभी फ़िलहाल इस पोस्ट में हम इस हफ्ते आयी फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बात करने वाले हैं।
Movies released this week
इस सप्ताह आई फिल्मों की बात करें तो इसमें आंख मिचौली, द लेडी किलर, UT 69, शास्त्री विरुद्ध शास्त्र और हुकुस बुकुस जैसी साधारण फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से किसी का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर सही नहीं रहा सभी अपने पैर जमाने में लड़खड़ाते रही।
Aankh Micholi Box Office Collection
अभिमन्यु दासानी और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म आंख मिचौली शुक्रवार को रिलीज हुई इसे करीब 25 लाख रुपए की ओपनिंग मिली उसके बाद शनिवार को इस फिल्म ने करीब 45 लाख रुपए की कमाई की कुल मिलाकर पहले दो दिनों में इस फिल्म ने करीब 70 लाख रुपए की कमाई की थी।
The Lady Killer Box Office Collection
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ का कलेक्शन भी फिल्म की तरह ही काले साए में रहा। इसका प्रदर्शन इतना खराब था कि शुक्रवार को इस फिल्म को मात्र 38 हज़ार रुपये की ओपनिंग मिली।
UT 69 Box Office Collection
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने जेल में बिताए गए समय को हमारे सामने अपनी फिल्म ‘UT 69’ के जरिए प्रदर्शित किए हैं उनकी यह फिल्म भी पिछले शुक्रवार को 10 लाख की ओपनिंग के साथ रिलीज हुई, शनिवार को उसने कभी 20 लाख की कमाई की तो कुल मिलाकर शुरुआत दो दिनों में इसने कुल मिलाकर लगभग 30 लाख की कमाई की है।
Shastri vs Shastri Box Office Collection
परेश रावल और शिव पंडित के फिल्म शास्त्री विरुद्ध शास्त्री को 12 लाख की ओपनिंग मिली और हुकुस बुकुस का अंदाजा तो आप इसके नाम से ही लगा सकते हैं कि इसकी हालत द लेडी किलर से भी ज्यादा खराब चल रही है।