निर्देशक – वत्सल नीलकंठन
कास्ट – जूही चावला, बाबिल खान, अमृत जयन, निनाद कामत, आध्या आनंद, ऋषभ जोशी
दो झगड़ालू भाई हैं सिद्धार्थ और आदित्य, माँ इससे डरी रहती है। एक दिन मां के बिजनेस ट्रिप पर जाना पड़ता है। उसी दिन स्कूल के फुटबॉल मैच का फाइनल होता है, सिड द्वारा गलती से लगे गोल से मिली जीत को उसके छोटे भाई आदित्य ने उसे काफी हाईलाइट किया। जीत की ख़ुशी में फ्राइडे नाईट प्लान FNP भी बनता है और शुरू होता है स्कूली बच्चो का उत्पात, जहाँ आदित्य की एक गलती ने दोनों भाइयों को एक दूसरे को समझने का रास्ता दिखाया।
Friday Night Plan दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इंट्रोवर्ट होने के चलते सिद्धार्थ को अक्सर ‘शिट्टी सिड’ के नाम से पुकारा जाता है, उसका किसी से कोई मतलब नहीं होता। जबकि उसका भाई आदि बिल्कुल उसके उलट जिन्दादिल व मस्तीखोर है। दोनों एक दूसरे की हरकतों से परेशान रहते हैं लेकिन आखिर में कई अप्रत्याशित घटनाओं के कारण एक सूत्र में बाँधते हैं।
स्कूल के एक फुटबॉल मैच में जीत के लिए गलती से गोल दागने वाले सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी उस दिन सातवें आसमान पर होती है। उसे शुक्रवार की रात एक खास पार्टी FNP का निमंत्रण मिलता है। छोटा भाई आदि भी एक्साइटमेंट में इस प्लान में शामिल हो जाता है। घर पर मां की हिदायत के बाद भी दोनों कार उठा लाते हैं और अपने दोस्तों के साथ प्रैंक के चक्कर में पुलिस वाले से भागते फिरते हैं। ये पार्टी वाली रात दोनों भाइयों को मैच्योर बनाती है क्यूंकि उन्हें अपनी सारी बाधाओं से खुद ही निपटना है। यह शुक्रवार रात का प्लान आपको हँसाने के साथ सिखाएगा भी।
नेटफ्लिक्स के इस फिल्म का मुख्य आकर्षण दोनों भाई बाबिल खान और अमृत जयन हैं। दोनों ने कहानी और किरदार के मुताबिक शानदार परफॉर्मेंस दी है, पूरी फिल्म इन्हीं दोनों के कंधों पर है। दोनों के बीच की बातचीत, बहस और झगड़े रिलेट किये जा सकते हैं। उनकी मां के किरदार में जूही चावला भी स्पेशल अपीयरेंस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं अन्य किरदारों में मेधा राणा अपनी खूबसूरती और आध्या आनंद अपनी किताबों का प्रेम दिखाती हैं।
‘फ्राइडे नाइट प्लान‘ डायरेक्टर वत्सल नीलकंठन की पहली फिल्म है। जिसमें 1 घंटे 49 मिनट में वह एक प्यारी कहानी प्रस्तुत किए हैं, जो दो भाइयों की कभी न भूलने वाली रात बन जाती है। यह फिल्म खुद को ढूंढ़ने और अपनों के साथ की भी कहानी है। वत्सल ने काफी चतुराई से इसमें किरदारों को कहानी से जोड़ा है, जिसे देखकर स्कूली छात्र इससे रिलेट कर पाएंगे।
इस फिल्म को अच्छे से रचा और कसा गया है, शुरू से अंत तक यह अपनी एक सरल रफ्तार से आगे बढ़ती है। इसका साउंडट्रैक और बीजीएम भी कहानी के साथ अच्छे से मेल खाता है।
‘फ्राइडे नाइट प्लान‘ पहले प्यार, दोस्ती और भाइयों के आपसी सामंजस्य को दिखाती है। हालांकि, ऐसे भी कई सीन्स हैं, जहां भावनाओं पर और काम करके इसमें रस भरकर इसे और मार्मिक बनाया जा सकता था। लेकिन फिल्म को छोटी और सरल रखने की पूरी कोशिश की गयी है। हाई स्कूल वाली उम्र, दोस्ती, प्यार और खुद की खोज से जुड़ी इस सिंपल और फीलगुड फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर ‘फ्राइडे नाइट प्लान‘ पर क्लिक कर देख सकते हैं।