गदर 2 की अपार सफलता के बीच रिलीज़ हुई फिल्म जेलर ने भी दुनिया भर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और यह आकड़ा 600 करोड़ पार कर चूका है। जेलर फिल्म के अभिनेता रजनीकांत ने भी इसके बाद एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, वे अब किसी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाले भारतीय सितारे बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का प्रस्ताव स्वीकार करते समय फिल्म के निर्माता कलानिधि मारन ने रजनीकांत को सौ करोड़ रुपये दिए थे, साथ ही मुनाफे में भी रजनीकांत की हिस्सेदारी थी। मुनाफे में हिस्सेदारी के तौर पर रजनीकांत को कलानिधि मारन ने 110 करोड़ रुपये और सवा करोड़ की बीएमडब्ल्यू X7 कार भी दी है। इस तरह से किसी भी भारतीय फिल्म में काम करने के लिए रजनीकांत को मिली कुल फीस अब 210 करोड़ रुपये पार हो चुकी है।
सिनेमाघरों में रिलीज के जबरदस्त के रिस्पांस के बाद इस इसे 7 सितंबर को ओटीटी पर लाया जा रहा है और यह जिम्मा उठाया है अमेज़न प्राइम वीडियो वालों ने, हिंदी के साथ इसे कुल पांच भाषाओँ में प्राइम पर दिखाया जाएगा।
Jailer’s in town, it’s time to activate vigilant mode! 🔒🚨#JailerOnPrime, Sept 7 pic.twitter.com/2zwoYR6MqV
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 2, 2023
बॉलीवुड के लिए साल 2023 की शुरुआत बादशाह शाहरुख खान की धमाकेदार शुरुआत के साथ हुई। सुपरस्टार ने लगभग चार साल बाद ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपने कलेक्शन से कई सारे रिकॉर्ड बनाएं और इसमें काम करने के लिए शाहरुख खान को करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे। बताते हैं कि शाहरुख ने फिल्म में काम करने के लिए कोई एडवांस रकम नहीं ली थी जबकि उन्होंने फिल्म के मुनाफे में अपनी 60 परसेंट हिस्सेदारी रखी थी।
पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान इस साल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वे अब एटली के ‘जवान’ के साथ फिर से वापस आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त, 2023 को रिलीज किया गया जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं। इसमें SRK ने कई लुक अपनाएं हैं जिसके प्रदर्शन से सभी मंत्रमुग्ध हैं। फिल्म ‘जवान’ को लेकर इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है, ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रहे हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, 300 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से बनी एटली की फिल्म जवान में मुख्य स्टार-कास्ट के रूप में शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और अन्य कई सितारे हैं। आइए हम यहां जानते हैं कि कौन कितनी फीस ले रहा है…
सबसे पहले बात किंग खान की करते हैं,‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपए की भारीभरकम फीस ली है और इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि पठान की तरह इसमें भी एक्टर को फिल्म से होने वाले मुनाफे का 60 परसेंट हिस्सा मिलेगा।
जवान में विजय सेतुपति का मुख्य नेगेटिव किरदार है, जिसके लिए वे 21 करोड़ रुपए की फीस चार्ज कर रहे हैं।
फिल्म में शाहरुख़ का साथ और पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाली नयनतारा का लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल के लिए नयनतारा ने 11 करोड़ की फीस ली है।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में हैं पर यहां उनकी फीस का खुलासा नहीं हो पाया है। आमतौर पर वे अपनी भूमिकाओं के लिए 15-30 करोड़ रुपये या उससे अधिक चार्ज करती हैं।
कॉमेडी के बाद अब एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने वाले सुनील ग्रोवर ने फिल्म ‘जवान’ के लिए 75 लाख की फीस चार्ज की है।
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस प्रियामणी अब इस फिल्म में एक दमदार रोल करेंगी, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ की फीस ली है।
जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी, फिल्म की इस एक्ट्रेस ने 1-2 करोड़ की फीस ली है।
ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए