Lava Blaze Pro 5G launched | Full Specifications and Price Details

LAVA MOBILES ने अपने दमदार स्मार्टफोन  LAVA BLAZE PRO 5G को लॉन्च कर दिया ।यह 13 हजार से कम कीमत वाला बजट सेगमेंट 5G स्मार्टफोन है । बजट सेगमेंट में यह चीनी फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। आइए पोस्ट में इसके सभी विवरणों पर चर्चा करें..
DISPLAY AND PROCESSOR 

यह एक बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 6.78 इंच FHD+ IPS LCD पंच होल डिस्प्ले है।
 स्क्रीन को स्मूथ और दमदार कलर्स देने के लिए रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जो की वीडियो क्वालिटी का शानदार अनुभव प्रदान करता है। 
LAVA BLAZE PRO 5G मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 6020 SoC, LPDDRx4  रैम और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।
RAM , STORAGE AND UI 
8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। वर्चुअल रैम के मदद से इसका रैम साइज 8 GB तक बढ़ सकता है।  ANDROID 13 का लेटेस्ट वर्जन है। इसमें किसी भी तरह के ब्लॉटवेयर ऐप्स नहीं होंगे। 

5G CONNECTIVITY 

 यह कई 5G बैंड को सपोर्ट करता है। जो अच्छे नेटवर्क कवरेज का आनंद लेने के लिए 5G नेटवर्क को बढ़ाता है। 8 5G बैंड के साथ आया। सभी भारतीय 5जी नेटवर्क (रिलायंस जियो 5जी, एयरटेल 5जी) को सपोर्ट करें।


BATTERY AND CHARGING 

लावा ब्लेज़ प्रो 5G 5000mAH की विशाल बैटरी क्षमता से लैस है। सामान्य इस्तेमाल पर यह आपको डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देता है।
 साथ ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सुविधा को भी सपोर्ट करता है। 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आया है।

SENSORS 

 लावा ब्लेज़ प्रो 5जी सभी प्रमुख सेंसर के साथ आया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
 जाइरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मैग्नेटोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर।
 यह 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है।
 सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 📸 8 MP का है.

PRICE AND AVAILABILITY 
इसकी सुरुवाती कीमत केवल 12499 रुपये है।  इसको आप अमेज़न इंडिया वेबसाइट से ले सकते है। 
नजदीकी ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते है। इसका सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगा। दो कलर रेडिएंट पर्ल और स्टैरी नाईट में उपलब्ध होगा।  






ऐसी ही अन्य नई खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए

reviewguys-telegram

Leave a Comment