Ram Pothineni Skanda 2 Latest Update

 Skanda 2 Update

Ram Pothineni की Skanda तो 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज गयी, इसी के साथ इसके अगले पार्ट यानि Skanda 2 का भी ऐलान कर दिया गया है। इस तेलुगु एक्शन फिल्म में राम के डबल रोल भास्कर राजू की पहले की कहानी होगी। आजकल सिनेमा में सीक्वल बनाने का कल्चर आम हो है, कोई भी मास मसाला फिल्म बन रही है तो उसका सीक्वल  है। Skanda के क्लाइमेक्स सीन में पैदा हुए नए सस्पेंस से ही Skanda 2 का निर्माण होगा। आगे हम इसके कहानी और स्कंदा के ओटीटी रिलीज़ के बारे में बताने वाले हैं। 

skanda-2-release-date

Skanda 2 Story

Skanda 2 में राम पोथिनेनी में मुख्य किरदार के अलावा उनके डबल रोल में आने वाले भास्कर राजू की कहानी बताई जाएगी। जो दुनिया का बहुत बड़ा खूंखार अपराधी है, इसकी भूमिका ऐसी बाँधी गयी है कि उसने मोरक्को के तानाशाह जो तीस हज़ार की फ़ौज के साथ 30 साल से वहाँ काबिज़ था उसे भास्कर राजू ने अकेले ही निपटा दिया। दूसरे भाग में उसके और साईं मांजरेकर के साथ आने की कहानी भी दिखाई जाएगी कि वे दोनों कैसे मिले। श्रीलीला और स्कन्दा की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ सकती है और उन दोनों राज्यों के सीएम का बदला भी बढ़ेगा। ये सब होने के बाद स्कन्दा 2 की कहानी और भी मसालेदार हो जाएगी। 

ram-bhaskar-raju-skanda-2-story

Skanda Review

Skanda की बात करें तो इसकी काफी कहानी अच्छी है जैसा आमतौर पर साउथ सिनेमा में देखने को मिलता है। राम पोथिनेनी, श्रीलीला, सई मांजेरेकर के मुख्य किरदार वाले इस फिल्म में सिंगल हीरो का डबल रोल और उसके साथ कई हीरोइन और काफी सारे अन्य सहायक कलाकार देखने को मिलते हैं। स्कन्दा की कहानी को बेवजह थोड़ा ज्यादा खींच दिया है जिससे यह पौने तीन घंटे की फिल्म बन जाती है। इस समय को इसके गानों में काटा जा सकता था, जिनकी टाइमिंग और लिरिक्स गड़बड़ हैं। मसाला फिल्म का मतलब एक्शन ही होता है पर इसमें ये ज्यादा ओवर हो गया है, इस पीढ़ी का ध्यान रखते हुए हीरो को आधुनिक हथियार देने चाहिए थे जो अकेले दो राज्यों के सीएम से मुकाबला कर रहा है। इन सब के बाद आप ये समझें की स्कन्दा एक वन टाइम वॉच मूवी है, जिसे सिनेमा हॉल में देखा जा सकता है पर आप वहाँ गाना स्किप नहीं कर पाएंगे इसलिए आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं।

Skanda OTT Release Date

स्कंदा राम के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसने अपने शुरुवाती तीन दिनों में लगभग 22 करोड़ का बिजनेस किया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 35 से 40 दिन बाद रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कंदा के ओटीटी राइट्स 35 करोड़ की भारी कीमत पर डिज्नी+हॉटस्टार को बेच दिया गया है। इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर नवंबर महीने में स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ऑफिसियल डेट फिक्स नहीं की गई है। इसकी जानकारी होते ही हम इसे अपने महीने के Monthly Web सेक्शन में अपडेट कर देंगे।


reviewguys-whatsapp


Leave a Comment