Toh Ho Jaye
To HoJaye एक ही परिवार में प्यार, चाहत, लालच, ईर्ष्या और आपसी मनमुटाव के कारण होने वाले अनचाहे काम की वजह से बड़ी गंभीर आपराधिक समस्याओं की कहानी बताती है। आधुनिक युग में बनी ये सीरीज आपको एक असमान्य परिवार के भीतर के राजनीति से रूबरू कराती है। इस सीरीज में को कुल तीन एपिसोड हैं, जिनकी कहानी अलग-अलग और काफी दिलचस्प है जो आपको अपनी इस यात्रा में अंत तक जोड़े रहता है। आगे हमने To ho jaye series के इन तीनों एपिसोड के कहानी और उनके Toh Hojaye Cast के बारे में पूरा ब्यौरा दिया है।
Toh Hojaye Cast
Altbalaji की तरफ से उनकी वेबसाइट पर इसके कास्ट के नाम में Sherlyn Chopra, Navina Bole, Gehna Vasisth, Nikkita Ghag का नाम लिखा गया है। जो बिलकुल गलत है, पूरी सीरीज देखने के बाद हमें और जानकरी मिलती है की इसकी कास्ट लिस्ट अलग है। इसमें कुल तीन एपिसोड हैं इसलिए हम आगे एपिसोड के आधार पर उसकी कहानी और उसमें काम करने वाले कलाकारों के बारे में बता रहे हैं।
Toh Hojaye Episode 1
इस एपिसोड का नाम Twisted Yaarana है, इसमें भाई-बहन के प्यार का अलग ही लेवल वाला ट्विस्ट देखने को मिलता है। वैसे तो दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं, इसी का फायदा उठाकर एक तीसरा शख्स उनके घर आकर दोनों का इस्तेमाल करता है। वो इन दोनों भाई-बहन के बीच आग लगाकर अपना फायदा चाहता है लेकिन अब इस आग में जलता कौन है यह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।
Ep1 Cast
Neeti – Navina Bole
Aliya – Kajal Jha
Avi – Sachin Sharma
Minty – Sanjana Tyagi
Toh Hojaye Episode 2
इसके दूसरे एपिसोड का नाम Bewafa Sweetheart है, इसमें भी कहानी भाई-बहन के बीच के अन-बन से ही शुरू होती है। दोनों की बिल्कुल नहीं बनती क्योंकि भाई को बहन के रिश्ते के बारे में पता है और उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता। इसी चक्कर में वह उसकी जल्द शादी कराना चाहता है लेकिन बहन भी घर से भागने को तैयार है फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि वह अपने प्रेमी को छोड़कर नए रिश्ते में जाने को तैयार हो जाती है। लेकिन आगे उसका प्रेमी प्लंबर बनकर आता है और अपना प्यार हमेशा के लिए ठीक कर जाता है।
Ep2 Cast
Anika – Sadiya Khan
Badal -Aditya Bannerjee
Kunal – Abhay Kant
Leela – Neeta Arora
Veena – Anasua Chakraborty
Lalit – Ranveer Chahal
Toh Hojaye Episode 3
तीसरी और आखिरी एपिसोड का नाम Second Hand Baby है, यह भी एक परिवार की ड्रामा कहानी है। जिसमें बड़े भाई और भाभी अपने छोटे भाई को ब्लैकमेल कर उससे अपना फायदा लेकर वंश बढ़ाना चाहते हैं। छोटा भाई भी मजबूरी में उनकी गुलामी करता रहता है लेकिन जब यह सब उसकी वर्तमान प्रेमिका को पता चलता है तो वह उसको हिम्मत देती है और आखिर में उसे इन सब झँझटों से छुटकारा दिलाती है। अंत में हमें और भी बड़े रहस्य का पता चलता है जिसे आप सीरीज देखकर जान सकते हैं।
Ep3 Cast
Rekha – Sanchita Sarkar
Namit – Soamil Mishra
Sunny – Lucky Saini
Preeti – Komal Ruthala
To Ho Jaye Series Review
Toh Ho Jaye सीरीज के तीन एपिसोड लगभग सभी आधे घंटे के हैं और ये पूरी सीरीज कुल डेढ़ घंटे की है। इसके देखने पर आपको बिलकुल भी बोरियत नहीं होने वाली है क्योंकि इसमें पहले आयी तलब, रैंडम जवानी जैसी सीरीज की तरह घिसी-पीटी कहानी से कुछ अलग करने की कोशिश की गयी है और इसको पूरी तरह परिवार तक ही सीमित रखा गया है। अब इसका मतलब ये नहीं की आप परिवार के साथ बैठकर ऑल्टबालाजी की ये सीरीज देखें!