Crushed Season 3
लखनऊ सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल में हमारे पसंदीदा समूह की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, और फादर लॉरेंस ने 11वीं और 12वीं क्लास के 40 छात्रों को अपनी गर्मी की छुट्टियों के दौरान Don Roberts School, Dehradun में एक्सचेंज प्रोग्राम – ‘यंग तरंग’ के लिए आवेदन करने की पेशकश करते है। यह सुनकर आध्या असामान्य रूप से उत्साहित हो जाती है और इस ट्रिप के लिए अपने अनिश्चित दोस्तों को मनाती है।
Crushed Season 3 Plot
लखनऊ सेंट्रल कॉन्वेंट स्कूल के इस नए साल की शुरुआत से आता है इन हाई स्कूल के छात्रों की जिंदगी में एक और नया चैप्टर! आध्या, साहिल, जैस्मीन और प्रतीक की जिंदगी कई सारे नए अनुभवों और सीख से भर जाती है जब वे देहरादून एक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए जाते हैं। अबकी देहरादून की वादियों में आएगा रोमांस का नया मोड़, जब फिर से मिलेंगे समर्थ और आराध्या, साहिल को भी मिलेगी एक नई दोस्त! रजत और जैज़ भी अपने नए रिश्ते को करेंगे एक्स्प्लोर! आगे Crushed Season 3 का एपिसोड वाइज समरी पढ़िए…
Crushed Season 3 Cast
Aadhya Anand, Chirag Katrecha, Naman Jain, Anypriya Caroli, Urvi Singh, Arjun Deswal, Tanya Sharma, Sachin Singh, Siddhant Raj, Anubhuti Saklani, Shubham Pandey, Manisha Mehra, Rijul Rajpal
आध्या आनंद हमेशा की तरह आकर्षक दिखी हैं, उर्वी सिंह ने भी अपने उसी जलवे को बरकरार रखा है, अर्जुन देसवाल इस बार खुद को अपने लिमिट से आगे बढ़ाते दिखे हैं। चिराग कात्रेचा भी अपने लॉन्ग डिस्टेंस से बाहर आ ही जाते हैं, नमन जैन इस बार बिना ज़ोया के कम ही रैप करते दिखेंगे, अनुप्रिया कैरोली के किरदार ज़ोया का इस बार स्क्रीन टाइम थोड़ा कम हो गया है और वो अधिकतर वीडियो कॉल पर ही दिखती है। तान्या शर्मा का नया और आकर्षक चेहरा आपको देखने को मिलेगा, जिसका किरदार भी काफी अच्छा है। सचिन सिंह भी अपने नए अवतार में जैज़ साथ अच्छे दिखते हैं, सिंगल्स का झंडा अबकी बार सिद्धांत राज ने अपने वन-लाइनर्स से बुलंद किया है। इनके अलावा अनुभूति सकलानी, शुभम पांडे, मनीषा मेहरा, रिजुल राजपाल ने भी अपने किरदार बढ़िया से निभाया है।
Crushed Season 3 Episodes
इस बार भी Crushed S3 हमारे बताये अनुसार कुल 6 एपिसोड्स हैं। जिनकी औसत लम्बाई लगभग 25 मिनट की है और ये पूरा सीजन करीब ढाई घंटा लम्बा है।
E1 | Azaadi
बोर्ड परीक्षाओं के बाद, क्लास 11 और 12 के छात्रों को अपनी गर्मियों की छुट्टियों का उपयोग करने यंग तरंग एक्सचेंज प्रोग्राम, डॉन रॉबर्ट्स स्कूल, देहरादून में जाने तैयारी में हैं। जिसके लिए आध्या के पास कुछ कारण है और उसी लिए वो अपनी दोनों सहेलियों को मनाती है। यह प्रकिया काफी मजेदार लगता है और इससे सभी एक के बाद एक राज़ी हो जाते हैं।
E2 | Ice Breaker
आध्या और समर्थ महीनों के लॉन्ग डिस्टेंस रिश्ते के बाद मिलते हैं और उनके मिलन की क्रोनोलॉजी समझायी जाती है। वो दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, वहीं टास्क के दौरान बाकि लोगों की भी जोड़ियां बना दी जाती हैं, जिसमें थोड़ा चीटिंग भी होता है और कुछ नए संबंध भी बनते हैं।
E3 | Surprise Ya Shock
आध्या के जन्मदिन के लिए समर्थ अपने रिसर्च से प्लान बनाता है, जिसमें उसके दोस्त साथ देते हैं। लेकिन उसकी ये कोशिश असफल होते दिखते हैं और अंततः सैम एक शॉक से वो खुद ही हैरान रह जाता है।
E4 | Saavdhaani Hati Durghatna Ghati
समर्थ उस सदमे से जैसे-तैसे उबरने की भरपूर कोशिश करता है, फिर भी आध्या के साथ उसका संबंध ख़राब होता जाता है। जहां आध्या समर्थ को यंग तरंग में एक वालंटियर के रूप में शामिल कराने में कामयाब होकर उसके साथ अपना अधिकांश समय बिताने की पूरी कोशिश करती है, वहीं समूह के अन्य लोग भी अपनी-अपनी असुरक्षाओं से जूझते रहते हैं।
E5 | Dil Dosti Dooriyan
यंग तरंग प्रोग्राम अपने अंतिम चरण में है, एक ओर जहाँ आध्या और समर्थ अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में सोचते हैं, वहीं दूसरी ओर साहिल और उसके दोस्त एक नए अनुभव के लिए निकल जाते हैं। हालाँकि, उनकी वजह से सब चीजें खराब हो जाती हैं और एलसीसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है।
E6 | Picture Abhi Baaki Hai Mere Dost
एलसीसी का ये ग्रुप अपने टीचर्स के हस्तक्षेप के कारण इस भारी निष्कासन से बच जाता है और सफलतापूर्वक अपना ये प्रोग्राम समाप्त करता है। जिसके लिए प्रायश्चित करना पड़ता है, जिससे बहुत सारी सीख मिलती है। अब वे वापस लखनऊ लौटने के लिए तैयार हैं, इसी में कुछ नई दोस्ती का मधुर अंत होता है। आध्या और समर्थ भी अपने रिश्ते के भविष्य पर चर्चा करने के लिए कहीं दूर मिलते हैं। उस घड़ी में उनका फैसला और उसके बाद के दृश्य आपको सुखद जरूर लगेंगे।
Crushed S3 में सिर्फ एक हाई स्कूल ड्रामा नहीं है, बल्कि अब ये कहानी है उन युवाओं की हो चुकी है जो एक आत्म-खोज यात्रा पर पहाड़ो में जाते हैं। उनके नए सपने और अनुभव उन्हें अपने जीवन को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होंगे। लखनऊ के शुरुवाती कुछ सीन्स के बाद सभी सीन देहरादून के पहाड़ों का है, जो आपको रिफ्रेश करते हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड और अंतिम एपिसोड के लास्ट कुछ मिनट ही आपको बढ़िया लगेंगे। बाकि बीच के खींचतान का स्तर पहले सीजन के बाद से गिरता ही जा रहा है। लेकिन लगभग सालभर के इंतजार के बाद इसे जरूर देखा जाना चाहिए और हाँ आपको इसके चौथे सीजन के लिए भी जल्द ही तैयार रहना है, जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
4 thoughts on “Crushed Season 3 Review – Amazon miniTV”