DigimoviePlex की 61-62 सीरीज बहुत ही लोकप्रिय है, इसकी धुन सुनते ही लोगों का मन हरा-भरा हो जाता है। पिछले दिनों ऐसा ही कुछ अंदर-बाहर सीरीज का लालच नामक शो आया था। अब डिजिमोवीप्लेक्स ने Atithi Kuch Jane Anjane Se (अतिथि कुछ जाने अनजाने से) नाम का एक शो 61-62 Series के बैनर तले लाया है। जिसमें रिद्धिमा तिवारी और माहि अंकुर जैसी शानदार एक्ट्रेस देखने को मिलती हैं। चलिए इस पोस्ट में आगे हम इस नए शो की कहानी, कास्ट, ट्रेलर और अन्य चीज़ों पर एक नज़र डालते हैं।
Table of Contents
DigimoviePlex Atithi Kuch Jane Anjane Se Story
इस अतिथि कुछ जाने अनजाने से शो एक पति-पत्नी की नोक-झोंक से शुरू होती है। जिसमें पत्नी अपने पति से निराश रहने लगी है, जिससे वो हमेशा गुस्से में रहती है। वहीं उसी घर में उसकी एक कुंवारी बहन भी रहती है जो अपने बॉयफ्रेंड से खुश नहीं है और उससे ब्रेकअप की योजना बना रही है। इस घर में बस यही तीनो रहते हैं।
एक दिन अचानक उसके पीटी टीचर का फ़ोन आता है जिसका ट्रांसफर इसके शहर हो गया है। यहाँ पति होटल बुक करने के बजाय उसे अपने यहाँ ठहरने के लिए बोल देता है। जिससे उसकी पत्नी और साली दोनों नाराज़ हो जाती हैं और पत्नी उसे अपने रूम में रात में सोने भी नहीं देती। बाहर नींद न आने के कारण वो अपनी साली के कमरे में चला जाता है, जहाँ वो अतिथि के सपने देखती है, जो आपको ये सीरीज देखने के बाद पता चल जायेगा।
Atithi Kuch Jane Anjane Se Series Cast
Cast – Ridhima Tiwari, Mahi Kaur, Deepak Dutt Sharma, Prem Aarya
अतिथि कुछ जाने अनजाने से सीरीज में प्रेम आर्या पति की भूमिका में तो उसकी पत्नी के रोल में माही कौर हैं। साली की भूमिका में रिद्धिमा तिवारी आकर्षक दिखती हैं तो दीपक दत्त शर्मा पीटी टीचर का रोल निभा रहे हैं।
61-62 Series Atithi Kuch Jane Anjane Se Actress
Actress – Ridhima Tiwari, Mahi Kaur
माही कौर पत्नी की भूमिका में अपने पति से निराश और प्यासी दिखती हैं। रिद्धिमा तिवारी का रिएक्शन हमेशा की तरह आकर्षक है और अपनी शरारती हरकतों से सीरीज को मजेदार बनती hain.
Watch Atithi Kuch Jane Anjane Se Webseries
इस सीरीज को आप डिजिमोवीप्लेक्स पर देख सकते हैं। अभी पहले भाग में इसके दो ही एपिसोड रिलीज़ किये गए हैं। जिनकी कुल अवधि 40 मिनट की है। अभी ये सीरीज पूरी नहीं हुई है, आगे इसके और एपिसोड रिलीज़ होंगे। जिससे ये कहानी अब पीटी टीचर के आने के बाद उस पर केंद्रित होगी।
Atithi Kuch Jane Anjane Se 61-62 Series Trailer
61-62 latest webseries
Atithi Kuchh Jane Anjane Se is the latest 61-62 webseries from DigimoviePlex.
Atithi Kuchh Jane Anjane Se web series
Atithi Kuchh Jane Anjane Se web series is streaming now with two episodes on DigimoviePlex.
Atithi Kuchh Jane Anjane Se Actress
Ridhima Tiwari, Mahi Kaur are lead actress in this series with male actors Deepak Dutt Sharma, Prem Aarya.