Airtel Minimum Recharge Plan Details
|
Pic Courtesy – Airtel
|
एयरटेल ने अपने सबसे कम रिचार्ज प्लान को किया महंगा।
भारती एयरटेल ने अपने 99 रुपये की प्लान को हटा दिया है । एयरटेल का 99 रुपये का प्लान वह विकल्प था जिसके लिए लोग सिम को सक्रिय रखना चाहते थे। कीपैड 2 जी यूज़र्स जो केवल कॉल के लिए यूज़ और इनकमिंग एक्टिव के लिए करते थे। अब यह प्लान 155 रुपये वाला प्लान बन गया है।
भारत में रिलायंस जियो के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है भारती एयरटेल। इसके पास लगभग 35 करोड़ ग्राहक सक्रिय रूप से नेटवर्क सेवाओं का उपभोग कर रहे हैं। देश के कोने-कोने में 5जी को सभी तक पहुंचाने में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। Airtel अपनी 5G सेवाओंं का बीटा रोल आउट शहरो में कर रही है , रोल आउट होने के बाद रिचार्ज प्लान को लागू करेगा। फिलहाल 4G रिचार्ज पर ही जिस एरिया मेंं 5G नेटवर्क लांच हो गया है, वहा यूजर को अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान कर रहा है । इसके साथ 5G नेटवर्क 3500 से अधिक शहरों में पहुंच चुका है। हाल ही में एयरटेल ने देशभर के ग्राहकों के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की थी। लगभग दो वर्षों की अवधि में, भारती एयरटेल के साथ न्यूनतम रिचार्ज प्लान कई गुना बढ़ गई है। आइए एयरटेल के मिनिमम रिचार्ज प्लान पर एक नजर डालते हैं।
अब यह प्लान 155 रुपये का हो गया है। 155 रुपये से कम का कोई दूूसरा प्लान नही है ।यूजर्स अपने सिम को सक्रिय रखने के लिए रिचार्ज कर सकते हैं.
इससे रिचार्जिंग की लागत बढ़ गई है। लेकिन एयरटेल अपने नेटवर्क पर केवल उच्च भुगतान वाले ग्राहकों को रखना चाहता है । कम रिचार्ज ग्राहकों से कुछ खास मतलब नहीं है। इसको केवल ARPU को महीना का 300 रुपए करना ही एकमात्र लक्ष्य है।
Airtel Rs 155 Minimum Recharge Plan details
इस प्लान के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस के साथ कुल 1GB डेटा मिलता है। फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक फ्री के अतिरिक्त लाभ हैं। इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 24 दिनों की है। यदि आप 28 दिनों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो आप 179 रुपये के प्लान के लिए जा सकते हैं, जो असीमित वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा के साथ आता है। इस योजना के अतिरिक्त लाभ वही हैं जो आपको 155 रुपये की योजना के साथ मिलते हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़िये हमसे टेलीग्राम के जरिए
Post Views: 65